पानीपत। उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार के विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह द्वारा रैली में अनुसूचित जाति की नौकरियों में आरक्षण को रद्द करने की बात समर्थन करने से प्रदेश के हरियाणा अनुसूचित जाति कर्मचारी फैडरेशन ने रोष जताया। फैडरेशन के सदस्यों ने पानीपत लघु सचिवालय के बाहर राज्यमंत्री वीके सिंह के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वीके सिंह को उनके पद व पार्टी से बाहर किया जाए।
अजा व पिछड़ा वर्ग ने विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह के खिलाफ पानीपत लघु सचिवालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला जलाया। हरियाणा अनुसूचित जाति कर्मचारी फैडरेशन ने रोष जताया और कहा कि नौकरी में आरक्षण उनका हक है और उत्तरप्रदेश के उन्नाव में भाजपा की परिवर्तन रैली में आरक्षण को समाप्त करने की वकालत कर वीके सिंह ने गलत किया है। उन्होंने कहा कि सरकार को उन्हें तुरंत पद और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। फैडरेशन ने कहा कि हक की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है।
वक्फ संशोधन मामला - केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया कानून में बदलाव क्यों जरूरी
पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर चोट की तैयारी
Daily Horoscope