• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बूंदी उत्सव: रिझाएंगे विदेशी पावणों को

Bundi Utsav: Rijaange to foreign Pavnon - Bundi News in Hindi

बूंदी। जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में बून्दी उत्सव को अधिक बेहतरीन अंदाज में मनाने के लिए अधिकाधिक जन भागीदारी का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि इस बार नवाचारों से इस सांस्कृतिक आयोजन में नए रंग भरने की कोशिश की गई है। सभी की भागीदारी से यह और निखरेगा।

बूंदी उत्सव के संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों से मुखातिब होते हुए जिला कलक्टर ठकराल ने कहा कि इस बार बूंदी उत्सव में विदेशी पावणों को रिझाने की पुरजोर कोशिश की गई है। साथ ही यह प्रयास है कि बूंदी की विलक्षण विरासत का अधिकाधिक अवलोकन हो, इनकी ख्याति और बढे। इस अवसर पर मीडियाकर्मियों ने महत्वपूर्ण सुझाव रखे।

मन भाएंगे अमृता हाट और शिल्पग्राम


बूंदी उत्सव में 17 से 26 नवंबर तक 10 दिवसीय उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला लगेगा जिसमें अमृता हाट और शिल्पग्राम भी इस बार सम्मिलित किए गए हैं। अमृता हाट के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों हेतु 50 स्टॉले नि:शुल्क आवंटित की गई हैं, जिससे कुटीर उद्योगों से जुडी ग्रामीण महिलाओं के स्वदेशी उत्पादों का विपणन हो सकेगा। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र चन्द्रमोहन गुप्ता ने बताया कि स्वयं सहायता समूह, फुटकर व्यापारी, हस्तशिल्प उत्पाद की दुकानें, बच्चों के मनोरंजन के लिए मिक्की माउस, झूले-चकरी, फूड पार्क की स्टॉले इत्यादि की 100 से अधिक स्टॉल बुक की जा चुकी हैं। मेले में सुरक्षा के पुख्ता बन्दोबस्त के लिए सी.सी. टीवी कैमरे, इमरजेन्सी निकासी गेट आदि की माकूल व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा इस बार कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।



यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर

यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम

यह भी पढ़े

Web Title-Bundi Utsav: Rijaange to foreign Pavnon
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bundi utsav, foreign, bundi , rajasthan hindi news , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bundi news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved