बूंदी। सामान्य चिकित्सालय में गलत जांच रिपोर्ट देने का आरोप लगाते हुए मरीज के परिजनों ने कलेक्टर से शिकायत की है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि चिकित्सालय में 7 नवंबर को जांच कराने पर मरीज की पससेल्स जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इस कारण डॉक्टर ने बीमारी नहीं होने की बात कहकर घर भेज दिया, लेकिन मरीज की तबीयत सुधरने के बजाय बिगड़ती गई। इस पर निजी लैब पर जांच कराने पर रिपोर्ट में पससेल्स 60 बताया गया। इसके बाद रोगी को बूंदी से कोटा रेफर कर दिया गया और कोटा के आर.के.पुरम में निजी चिकित्सालय में सप्ताह भर हजारों रुपए खर्च कर इलाज करवाने का खमियाजा भुगतना पडा।
एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस के समय सीबीआई ने मोदी को फंसाने के लिए मुझे मजबूर किया : अमित शाह
भगोड़े अमृतपाल सिंह के संदिग्ध बॉडीगार्ड के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में केस
Daily Horoscope