बूंदी। हाड़ौती के सतरंगी पर्यटन पर्व बूंदी उत्सव का परिवहन राज्यमंत्री बाबूलाल वर्मा ने गढ़ गणेश पूजन व ध्वजारोहण करके भव्य शुभारम्भ किया। इसके बाद लोक संस्कृति से सराबोर शोभायात्रा गढ़ की पड़स से आरम्भ हुई। जिसमें शहर के लोगों को लोक लुभावनी ग्राम्य संस्कृति से रू-ब-रू कराया गया। शोभायात्रा में विभिन्न समाजों के प्रमुख व्यक्ति, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण तथा धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। इनके अलावा विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं की ओर से तैयार की गई आकर्षक झांकियां, साढ़े सात सौ मंगल कलशधारी महिलाएं, खुली जीपों में विदेशी पावणे, सजे धजे हाथी, घोड़े, ऊंट, ऊंटगाडियां, बैंड दल, कशक बैंड एवं लोक नृत्य की प्रस्तुतियां देते कलाकार भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहे। साथ ही पंजाब का बैंड एवं बोहरा समाज के बैंड सहित अन्य समाज एवं संगठनों के बैंड भी आकर्षण का केन्द्र रहे। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुलिस परेड ग्राउंड पर सम्पन्न हुई। इसी के साथ पुलिस परेड ग्राउण्ड में विभिन्न रोचक और रोमांचक प्रतियोगिताएं, पोलो मैच, चित्रकला प्रदर्शनी, दीपदान एवं आतिशबाजी के रंगारंग कार्यक्रम भी हुए।
यह भी पढ़े : शादी की शहनाई में बजी पीएम मोदी की धुन, थिरक रहे लोग
यह भी पढ़े : नशे में चूर रईसज़ादों ने ये क्या कर दिया,
देखिए तस्वीरें...
सिड-कियारा वेडिंग : लास्ट नाइट पार्टी में दूल्हा-दुल्हन ने किया मेहमानों के साथ डांस, मेहमान के आने का सिलसिला जारी
राजस्थान की धरती युवाओं के जोश और सामर्थ्य के लिए ही जानी जाती है : पीएम मोदी
टिकैत ने किसानों से 'एक्सपायर' ट्रैक्टरों में महापंचायत में आने को कहा
Daily Horoscope