|
बूंदी। संगीत की दुनिया में अब नाहर का चौहट्टा में रहने वाले महेश श्रृंगी का नाम भी छाएगा। महेश लखनऊ के यशवन्त ‘‘वीरान’’ के निर्देशन में बन रही म्यूजिक एल्बम ‘‘तेरी एक नजर’’ के सभी सात गीतों में अपने स्वर दे रहे हैं। महेश श्रृंगी गायक होने के साथ-साथ चित्रकार, फोटोग्राफर, अच्छे लेखक और
अभिनेता भी हैं। एल्बम के गीतों की वीडियो में महेश गायन के साथ अभिनय करते
भी नजर आएंगे।
[@ शादीशुदा सरपंच बना मजनूं, महिला के साथ बातचीत की ऑडियो हुई वायरल]
गैारतलब है कि महेश कला के सभी क्षेत्रों में अपनी विशेष और अच्छी छवि रखते हैं। सोशल मीडिया में फेसबुक और यू ट्यूब पर निरन्तर कलात्मक गतिविधियां देखकर वीरान साहब महेश से प्रभावित हुए और अपने लिखे गीत और गजलों को आवाज देने के लिए महेश को आमंत्रित किया।
महेश जी टीवी के रियलिटी शो में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं और हुनरबाज जैसे बडे ऑनलाइन टेलेन्ट हन्ट के थर्ड रनरअप रह चुके हैं। कला के हर क्षेत्र में निरन्तर संघर्षरत महेश अपनी सफलता की शुरुआत का श्रेय अपने माता - पिता के आशीर्वाद और शुभचिन्तकों को देते हैं। महेश का कहना है कि इन दुआओं ने ही मुझे वीरान साहब जैसे कला पारखी से मिलवाया, मैं वीरान साहब का शुक्रगुजार हूँ कि उन्होंने मेरी आवाज पर भरोसा करके मुझे इतना बडा़ अवसर दिया।
कौन हैं वीरान
वीरान एक प्रसिद्ध उपन्यासकार, कहानीकार, गीतकार और
हिन्दी गजल के मशहूर शायर होने के साथ फिल्म राईटर एसोशियेशन, मुम्बई के
नियमित एवं सक्रिय सदस्य हैं। जिनके गजल भूपेन्द्र सिंह जैसे बडे़ गायक गा
चुके हैं। इनकी अनेक साहित्यिक रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं और प्रकाशन के
अधीन है।
पहलगाम हमला : ब्रिटिश पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को किया फोन, कहा- भारत के लोगों के साथ खड़ा है यूके
पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
थाईलैंड : पुलिस विमान समुद्र में गिरा, छह लोगों की मौत
Daily Horoscope