आगरा। आगरा में एक हजार दुकान पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है। दुकानों पर लाल निशान
लगा दिए गए हैं। आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे नंबर 3 को प्रतापपुरा चौराहा से
रोहता तक चौड़ा किया जाना है। साढ़े छह किमी लंबे इस टुकड़े को डिवाइडर से
दोनों ओर 18-18 मीटर चौड़ा किया जाएगा।
[ इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मधुनगर
चौराहा से सेवला के बीच निर्माणों को हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने
दुकानदारों को नोटिस दिया है। इसके बाद लाल निशान लगा दिए गए हैं। पहले
दुकानदारों को खुद ही दुकानें हटाने का मौका दिया जा रहा है। यदि समय रहते
वह अपने निर्माण स्वयं ही हटा लेते हैं, तो विभाग जल्द ही रोड निर्माण का
काम शुरू कर देगा।
निर्माणों को हटाने में देरी होने पर पीडब्ल्यूडी अपने
बुलडोजर चलवाएगा। साथ ही दुकानदारों से तोड़फोड़ का खर्चा भी वसूला जाएगा।
डेढ़ दशक पहले मधुनगर चौराहा से बिंदुकटरा तक की सड़क किनारे के अवैध
निर्माणों पर बुलडोजर चलवा दिया था। कई दर्जन दुकानें उस वक्त हटाई गई थीं।
ग्वालियर हाईवे को जोड़ती यह रोड दोनों ओर से काफी चौड़ी हो गई थी। मगर,
समय के साथ इस रोड पर फिर से अतिक्रमण हो गया। वर्तमान में स्कूलों की
छुट्टी के समय मधुनगर चौराहा पार करना मुश्किल हो जाता है। सेवला का बाजार
45 साल पुराना है।
दुकानदारों का कहना है कि उनके पास जमीनों के बैनामा है।
जबकि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि सड़क के दोनों ओर अवैध
निर्माण हैं। ऐसे में दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। दुकानों पर संकट
मंडराता देख वह सकते में आ गए हैं। एक हजार से अधिक दुकानदारों का कारोबार
प्रभावित होगा। रोड किनारे तमाम अवैध खोखे भी रखे हुए हैं।
संसद का घेराव करने निकले किसान, RAF और वज्र वाहन ने रोका रास्ता, ड्रोन से निगरानी
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,बोले- 'शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य'
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित संभल के लिए हुआ रवाना, पुलिस ने रोका, 10 दिसंबर तक दौरा स्थगित
Daily Horoscope