• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आगरा में 1000 दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, कारोबारियों में हड़कंप

Bulldozer will run at 1000 shops in Agra businesses Fearful - Agra News in Hindi

आगरा। आगरा में एक हजार दुकान पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है। दुकानों पर लाल निशान लगा दिए गए हैं। आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे नंबर 3 को प्रतापपुरा चौराहा से रोहता तक चौड़ा किया जाना है। साढ़े छह किमी लंबे इस टुकड़े को डिवाइडर से दोनों ओर 18-18 मीटर चौड़ा किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मधुनगर चौराहा से सेवला के बीच निर्माणों को हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने दुकानदारों को नोटिस दिया है। इसके बाद लाल निशान लगा दिए गए हैं। पहले दुकानदारों को खुद ही दुकानें हटाने का मौका दिया जा रहा है। यदि समय रहते वह अपने निर्माण स्वयं ही हटा लेते हैं, तो विभाग जल्द ही रोड निर्माण का काम शुरू कर देगा।

निर्माणों को हटाने में देरी होने पर पीडब्ल्यूडी अपने बुलडोजर चलवाएगा। साथ ही दुकानदारों से तोड़फोड़ का खर्चा भी वसूला जाएगा। डेढ़ दशक पहले मधुनगर चौराहा से बिंदुकटरा तक की सड़क किनारे के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलवा दिया था। कई दर्जन दुकानें उस वक्त हटाई गई थीं। ग्वालियर हाईवे को जोड़ती यह रोड दोनों ओर से काफी चौड़ी हो गई थी। मगर, समय के साथ इस रोड पर फिर से अतिक्रमण हो गया। वर्तमान में स्कूलों की छुट्टी के समय मधुनगर चौराहा पार करना मुश्किल हो जाता है। सेवला का बाजार 45 साल पुराना है।

दुकानदारों का कहना है कि उनके पास जमीनों के बैनामा है। जबकि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि सड़क के दोनों ओर अवैध निर्माण हैं। ऐसे में दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। दुकानों पर संकट मंडराता देख वह सकते में आ गए हैं। एक हजार से अधिक दुकानदारों का कारोबार प्रभावित होगा। रोड किनारे तमाम अवैध खोखे भी रखे हुए हैं।

[ इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Bulldozer will run at 1000 shops in Agra businesses Fearful
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bulldozer, l run at, 1000 shops, agra, businesses, fearful, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, agra news, agra news in hindi, real time agra city news, real time news, agra news khas khabar, agra news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved