कानपुर। गत वर्ष मई को लखनऊ में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू
की गई भवन निर्माण मजदूरों को उनके कार्यस्थल पर ही 10 रुपये में भोजन मुहैया कराने
की योजना अब कानपुर में भी चार जनवरी से शुरू हो जाएगी। इस योजना का शुभारंभ करने श्रम
एवं सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर आएंगे। इसके तहत भवन निर्माण मजदूरों को 10 रुपये
का एक कूपन लेना होगा जिसके तहत उसे कार्यस्थल पर ही भोजन पहुंचाया जाएगा। योजना का
लाभ उसी कार्यस्थल पर दिया जाएगा जहां 50 या उससे अधिक भवन निर्माण मजदूर काम कर रहे
हों। अधिकारियों ने सिग्नेचर सिटी विकास नगर, पनकी के जवाहरपुरम एवं शताब्दी नगर सहित
शहर के 15 कार्यस्थल चिन्हित किए थे किंतु पहले चरण में सिग्नेचर सिटी, विकास नगर को
ही लिया गया है। जिसके तहत यहां पर पहले दिन 250 मजदूरों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराया
जाएगा फिर जरूरत के मुताबिक अन्य जगहों पर भी आपूर्ति की जाएगी।
इस प्रकार रहेगा मेन्यू
पहले मेन्यू में 6 रोटी, दो प्रकार की सब्जी, 20 ग्राम गुड़, 40 ग्राम
सलाद, अचार और 2 हरी मिर्च दी जाएंगी। जबकि दूसरे मेन्यू में 400 ग्राम चावल, 2 सब्जियां,
250 ग्राम दाल, 20 ग्राम गुड़, 40 ग्राम सलाद, अचार और 2 हरी मिर्च मिलेगी। योजना के
तहत आपूर्ति संस्था की यह भी जिम्मेदारी होगी कि वह दोपहर 12 बजे तक मजदूरों को कार्यस्थल
पर भोजन उपलब्ध करा दें।
कांग्रेस शासित राज्यों में पैसा आने का हिसाब, लेकिन जाने का नहीं : जेपी नड्डा
पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त से यूपी के 2.25 करोड़ से अधिक किसान होंगे लाभान्वित
राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष बनना देश पर एक 'श्राप' : किरेन रिजिजू
Daily Horoscope