नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। सत्र का आगाज
सुबह 11 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण से होगा। प्रणब मुखर्जी
संसद भवन के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित
करेंगे। हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रपति का भाषण सरकार की नीतियों और
उपलब्धियों का लेखा-जोखा होगा। सत्र से पहले पीएम मोदी ने कहा कि इस सत्र
में कई नई परंपराओं की शुरुआत हो रही है।
पीएम मोदी ने कहा, पहले बजट 28
फरवरी को पेश किया जाता था, लेकिन अब महीनेभर पहले 1 फरवरी को ही पेश हो
जाएगा। इस तरह नई परंपरा का आरंभ हो रहा है। ऐसे में बजट पर भी सदन में
सार्थक चर्चा हो। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि सभी राजनीतिक दल इस बार
सदन को उत्तम चर्चा के साथ आगे बढ़ाने का काम करेंगे। सत्र का उपयोग जनहित
के लिए होना चाहिए, मुझे उम्मीद है कि जनता के हित के मुद्दों पर सार्थक
चर्चा होगी। पीएम ने कहा कि तमाम दलों से बात हुई है और जनहित के मुद्दों
पर सहमति बनाकर चर्चा कराने की कोशिश की जाएगी। इस बीच, आर्थिक सर्वे 2017
की कॉपियां सदन में पहुंच गई हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने काशी में रखी स्टेडियम की आधारशिला, कहा - 'जो खेलेगा, वही खिलेगा'
जयपुर में राहुल-खड़गे ने दिया जीत का मंत्र : भाजपा वालों से पूछो सवाल-मोदी और अडाणी का क्या है रिश्ता, राज्य सरकार की योजनाओं को जनता की बीच ले जाओ
दानिश अली के अमर्यादित शब्दों और आचरण की भी लोकसभा स्पीकर जांच कराएं : निशिकांत दुबे
Daily Horoscope