अजमेर। जिले के लिए बरसों पूर्व स्वीकृत तीन बड़ी रेल परियोजनाओं पुष्कर-मेड़ता, अजमेर-कोटा और अजमेर-सवाई माधोपुर को इस रेल बजट में भी नजरअंदाज कर दिया गया है। रेलवे मंत्रालय ने लगभग 800 करोड़ रुपए की अजमेर-सवाईमाधोपुर रेल लाइन के लिए महज पांच करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। जबकि पुष्कर-मेड़ता और अजमेर-कोटा रेल परियोजनाओं का बजट में जिक्र भी नहीं किया है। अजमेर रेल मंडल के लिए राहत की खबर यह है कि यहां पूर्व में चल रहे दोहरीकरण, आमान परिवर्तन और विद्युतीकरण और पटरी बदलने के कार्य समय पर पूरे होने की उम्मीद बंधी है। रेल बजट में इन कार्यों के लिए इस साल 820 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। अजमेर-पालनपुर के बीच चल रहे ट्रेक दोहरीकरण के लिए 400 करोड़ रुपए और अजमेर-उदयपुर के बीच बिजली से गाड़ी चलाने की योजना के लिए 124 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। रेल बजट में अजमेर की तीन पुरानी रेल लाइनों को तो भुला दिया गया। इनमें अजमेर-कोटा, अजमेर-सवाईमाधोपुर और पुष्कर मेड़ता लाइनें शामिल हैं। अलबत्ता अब अजमेर मंडल में तीन नई रेल लाइनों का सर्वे कराया जाएगा। इसके तहत मांडल, शाहपुरा, केकड़ी, टोडारायसिंह के बीच 130 किलोमीटर रेलवे लाइन बिछाने, निम्बाहेड़ा, कपासन वाया सांवलियाजी के बीच 58 किलोमीटर लाइन बिछाने और प्रतापगढ़, बांसवाड़ा के बीच 65 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाने के लिए सर्वे होगा। मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला ने पत्रकारों को बताया कि अजमेर रेल मंडल के लिए दो नई रेल लाइनों को स्वीकृति मिल गई है लेकिन, फिलहाल इनके लिए वित्तीय स्वीकृति नहीं दी गई है। इसके अलावा मंडल में दो लाइनों के लिए आमान परिवर्तन की घोषणा भी हुई है, उनके लिए भी बजट स्वीकृति नहीं मिली है। [@ आस्था या अंधविश्वास! मात्र 11 रुपए में धुलते है ‘पाप’] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
भारत की पाकिस्तान को दो टूक, उंगली उठाने से पहले अपना मानवाधिकार रिकॉर्ड सुधारे
मणिपुर में इंटरनेट सेवाएं शुरू : सरकार की चेतावनी-लूटे गए हथियार 15 दिनों में लौटाएं
प्रधानमंत्री आज काशी को देंगे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सौगात
Daily Horoscope