बाड़मेर। सीमा सुरक्षा बल हर स्थिति से निपटने मे सक्षम है। सरहद पार होने वाली हर हरकत पर सीमा सुरक्षा बल की नजर है। आमजन की किसी तरह की गलत अफवाह से बचे। सीमा सुरक्षा बल गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक ए.के.तोमर ने शुक्रवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान यह बात कही। [@ यहां था पैदा होते ही बेटी को मार देने का रिवाज, अब बेटी ने ही किया नाम रोशन]
बाड़मेर फ्रंटियर के दौरे पर पहुंचे महानिरीक्षक ए.के.तोमर ने कहा कि पिछले दिनों सीमा सुरक्षा बल के साथ गुजरात के कोटेश्वर से वाघा बोर्डर तक सदभावना यात्रा के जरिए सराहनीय प्रयास किया गया। इस तरह की नवीन पहल से सीमा सुरक्षा बल का हौंसला बढ़ता हैं। साथ ही अंतरराष्ट्रीय सरहद पर प्रथम पंक्ति के रूप मे तैनात सीमा सुरक्षा बल के बारे मे आमजन को जानकारी मिलती है। उन्हांने कहा कि इस तरह के प्रयास लगातार जारी रखे जाने चाहिए। उन्हांने मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल हर दृष्टिकोण और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। इस दौरान सदभावना यात्रा मे शामिल मदन बारूपाल, अशोक राजपुरोहित, प्रवीण बोथरा, जसंवतसिंह, पप्पूकुमार बृजवाल, दीपक जैलिया, ठाकराराम मेघवाल ने महानिरीक्षक ए.के.तोमर को तिरंगा भेंट करने के साथ साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। बाड़मेर प्रवास के दौरान आईजी तोमर ने सैनिक सम्मेलन में शिरकत करने के साथ जवानों की हौसला अफजाई करते हुए हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने सीमा सुरक्षा बल की 151 वाहिनी का निरीक्षण किया। इस दौरान बाड़मेर सेक्टर के कार्यवाहक उप महानिरीक्षक शाम कपूर, कमाडेंट हरेन्द्रसिंह तोमर, रमेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी राजीव ठाकुर समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope