हिण्डौन सिटी । जिले के गांवडा मीणा गांव में पूर्व प्रधान के छोटे भाई की हत्या करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने मृतक के सगे भाई और ट्रेक्टर चालक को गिरफ्तार किया है। हत्या आपसी रंजिश में स्वापी (अंगोछा) से गला दबाकर की गई थी।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि 27 सितंबर को पूर्व प्रधान कृपाल मीणा के छोटे भाई राकेश मीणा उम्र 27 साल लापता हो गया। जिसका शव 1 अक्टूबर को बाजरे की कडबी (पंूज) में छिपा हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के क्षत विक्षत होने के कारण मौके पर ही डाक्टरों की टीम बुलाकर पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद एसपी अनिल कयाल के निर्देशानुसार पुलिस ने आरोपीयों की जांच पडताल चालू की जिसमे परिजनों व रिश्तेदारों से कडी पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि राकेश का सगा बडा भाई छाजूलाल मीणा का राकेश से झगडा चल रहा था। 27 सितंबर को राकेश और छाजू में झगडा हुआ और उसने राकेश की स्वापी से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने चालक बबलू को बुलाया और राकेश के शव को बाजरे की कडबी में छिपा दिया। 1 अक्टूबर को शव से बदबू आने पर घटना का पता चला। पुलिस मामले में आरोपियों से और कडी पूछताछ कर रही है।
दिल्ली फिर शर्मसार - 13 साल की मासूम से 8 लोगों ने किया दुष्कर्म, 4 गिरफ्तार
आईपीएल 2022 - कड़े मुकाबले के बीच लखनऊ ने केकेआर को दो रन से दी शिकस्त
रूस ने जवाबी कार्रवाई में 34 फ्रांसीसी राजनयिकों को निकाला
Daily Horoscope