• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मंत्री के देवर की दबंगई, बैंक का कांच तोड़ा, किया हंगामा

Brother in Law of Minister broke the glass of the bank - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री कमसा मेघवाल के शिक्षक देवर तुलसीराम मेघवाल ने पीपाड़ शहर स्थित एसबीबीजे की शाखा में जमकर दबंगई दिखाई। अपराह्न 4:30 बजे बैंकिंग कार्य समय के बाद वह कैश निकलवाने बैंक आया। सुरक्षा गार्ड ने उसे रोका तो उसने मुख्यद्वार पर लगे कांच को धक्का देकर तोड़ दिया और जबरन अंदर घुस गया। उसने गार्ड सहित बैंक के कुछ कर्मचारियों से बदसलूकी भी की। दिनभर की नकदी अन्य हिसाब-किताब करने में जुटे बैंक स्टाफ एकबारगी तो दहशत में गए और बैंक मैनेजर ने तत्काल इसकी सूचना पीपाड़ पुलिस को दी। पुलिस के आने से पहले तक राज्यमंत्री के देवर होने की धौंस दिखा रहे तुलसीराम के तेवर अचानक बदले नजर आए। उसके साथ आई उसकी पत्नी ने बैंक मैनेजर पुलिस अधिकारियों से माफी मांगते हुए आइंदा ऐसा नहीं होने का भरोसा दिया। बाद में बैंक मैनेजर कमल कुमार ने पुलिस की मौजूदगी में तोडफ़ोड़ के आरोपी टीचर से माफीनामा लेकर बैंक को हुए नुकसान की भरपाई के रुपए में 1400 रुपए वसूल किए। हालांकि,बैंक के सिक्यूरिटी गार्ड का कहना है कि इतना कुछ होने के बावजूद आरोपी ने उसे देख लेने की धमकी दी है। जानकारी के अनुसार भोपालगढ़ विधायक राज्यमंत्री कमसा मेघवाल का देवर रतकुडिय़ा निवासी तुलसीराम क्षेत्र की एक सरकारी स्कूल में टीचर है। गुरुवार साढ़े चार बजे वो अपनी पत्नी के साथ पीपाड़ शहर की एसबीबीजे शाखा में पहुंचा। यहां लगे सिक्यूरिटी गार्ड श्रवणराम चौधरी ने बैंकिंग कार्य समय खत्म होने का हवाला देते हुए उसे भीतर आने से मना कर दिया। इस पर तुलसीराम ने खुद को मंत्री का देवर बताते हुए गार्ड को धमकाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला, तो उसने गेट को धक्का देकर कांच तोड़ दिया। जबरन भीतर घुसकर उसने गार्ड के साथ बैंक स्टाफ को भी धमकाया। कुछ ही देर में पीपाड़ पुलिस भी वहां पहुंच गई। मुकदमा दर्ज होने की बात आते ही तुलसीराम की पत्नी ने बैंक मैनेजर से माफी मांगी। पीपाड़ थाने की एसआई सीमा जाखड़ ने बताया कि टीचर ने लिखित में माफीनामा दिया है। बैंक की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं मिली, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बारे में मंत्री कमसा मेघवाल ने कहा कि मैं जोधपुर में हूं। घटनाक्रम की जानकारी मुझे फोन पर मिली है। तुलसीराम ने बताया है कि उनका पैर फिसलने की वजह से वे कांच पर गिर गए थे। इसी कारण कांच टूट गया। इससे ज्यादा जानकारी नहीं है।

[@ राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Brother in Law of Minister broke the glass of the bank
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: brother in law, minister, kamsa meghwal, broke, glass, bank, jodhpur, news of jodhpur, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved