मिर्जापुर। ज़िले के लालगंज थानान्तर्गत बोदा
जंगल में सोमवार की रात ट्रैक्टर के टक्कर से बाइक सवार जीजा, साले की मौत हो गई।
घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फ़रार हो गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस
मामले की पड़ताल में जुट गई है।
इलाहाबाद जिले के कोरांव थानान्र्तगत खेतर
पलिया गांव के 26 वर्षीय सुनील पटेल लालगंज थाना क्षेत्र के जमुहरा रामपुर अटारी
गांव स्थित अपने ससुराल आया हुआ था। सोमवार की शाम छह बजे वह अपने 22 वर्षीय साले
राम दयाल पटेल के साथ संतनगर बाजार गया हुआ था। संतनगर बाजार से दोनों बाइक से रात
में जमुहरा वापस लौट रहे थे। बाइक सवार रास्ते में बोदा जंगल से गुजर रहे थे इसी
समय विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को धक्का मार दिया।
ट्रैक्टर के टक्कर से बाइक सवार सुनील पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के
बाद ट्रैक्टर चालक भाग निकला।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope