भिवाड़ी। यहां जमीन के एक टुकड़े के लिए एक भाई अपने ही भाई की जान का दुश्मन बन गया। यहां एक भाई ने दूसरे भाई को फावड़ा मार कर लहूलुहान कर दिया। घायल भाई को भिवाड़ी सीएचसी लाया गया। मामला भिवाड़ी के फूलबाग थाने का है जहां भिवाड़ी गांव में रहने वाले 58 वर्षीय जगमाल सिंह का उसी के ताऊ के लडक़े और उसके परिवार से काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा है। जगमाल के मुताबिक सुबह वो एसबीआई रोड पर अखबार पड़ रहा था, तभी उसके ताऊ का लडक़ा और उसके परिवार के लोग आए और उस पर हमला कर दिया। घायल के परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। वहीं घायल के बेटे नीरज तंवर ने भिवाड़ी थाने में 4 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अमरनाथ यात्रा - पहले 4 दिनों में 40,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए 'दर्शन'
जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों, तीर्थयात्रियों, ट्रकों की आवाजाही के लिए एडवाइजरी जारी
मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की की संख्या बढ़कर 42 हुई, 20 लापता
Daily Horoscope