रोहतक। रियो ओलम्पिक में कुश्ती में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली साक्षी मलिक अगले वर्ष शादी के बंधन में बंध जाएंगी। साक्षी का जीवनसाथी भी अखाड़े से ही सम्बंध रखता है। उनका जीवनसाथ और कोई नहीं कॉमनवेल्थ गेम में कुश्ती में सिल्वर मेडल जीतने वाला सत्यव्रत कादियान है। दोंनो ही रोहतक के निवासी है। सत्यव्रत के पिता सत्यवान कादियान भी कुश्ती के अंतराष्ट्रीय पहलवान और अर्जुन अवार्डी हैं। सत्यव्रत के पिता ने रोहतक में ओम्पियन् सत्यवान कुश्ती अखाड़ा चलाते हैं। दोनों ही पलवानों का रिश्ता वर्ष 2014 में ही तय हो गया था। हालांकि अभी दोनों की शादी की तारीख तय नहीं हुई है। शादी के सम्बंध में साक्षी के घरवालों का कहना है कि अभी साक्षी को कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सम्मलित होना है इसलिए अभी शादी करने में थोड़ी परेशानी है।
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
ओवैसी और महबूबा मुफ्ती को फिर से पढ़ना चाहिए इतिहास - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
Daily Horoscope