झुंझुनूं। झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ में तीन दिन पहले पीसीपीएनडीटी सेल द्वारा पकड़ी गई दलाल एएनएम सोनू बिश्वास उर्फ संग्रामी का सच भी कोई कम चौंकाने वाला नहीं है। सोनू बिश्वास का पति सीकर जिले के दादिया गांव की एक जर्जर इमारत में न केवल परिवार के साथ रहता है, बल्कि गांव में झोलाछाप चिकित्सकीय कार्य भी करीब 15 से 17 सालों से कर रहा है। एक कमरे में माइनर ऑपरेशन से लेकर फिजीशियन तथा गर्भपात तक के कार्य कराए जा रहे हैं। सीकर के चिकित्सा महकमे और प्रशासन को इसकी खबर तक नहीं हैं। संग्रामी के घर पर फिलहाल ताला लगा हुआ है लेकिन, घर के बाहर एक कमरे में चलने वाले जुगाडू क्लिनिक वाला कमरा खुला हुआ है। इस कमरे में चिकित्सकीय कार्य की सभी चीजें मिली। संग्रामी का झोलाछाप चिकित्सक पति भी फरार है। घर में चल रहे इस चिकित्सालय की कल्पना एक मल्टी स्पेशिलटी अस्पताल से कम नहीं हैं। यहां पर डॉक्टर, दवा, चिकित्सा, परामर्श और जरूरत पडऩे पर माइनर ऑपरेशन सहित सभी सुविधाएं मौजूद थीं।
15 साल से कर रहा इलाज
यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...
यह भी पढ़े :ज़िला महिला अस्पताल से ग़ायब होते हैं
मरीज़, आप भी पढ़ें क्या है माजरा ?
ब्राजील में भारी बारिश से 37 की मौत
घर से 1500 रुपये लेकर निकले झारखंड के इस शख्स ने सिंगापुर में खोल दिया रेस्तरां का चेन
राज्यसभा के जरिए लोकसभा के समीकरण साध रहे अखिलेश!
Daily Horoscope