झुंझुनूं। बगड़ थाना इलाके के हेजमपुरा गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में बाप बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ। जब रिटायर्ड फौजी अनिल झाझड़िया अपनी बेटी साक्षी के साथ बाइक से जा रहा था। इसी दौरान हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर उन पर जा गिरा। जिसके बाद बाइक में करंट फैल गया और आग लग गई। हादसे में बाप बेटी की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए और बिजली अधिकारियों को सूचना दी। वहीं मौके पर जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा, पूर्व नगर परिषद सभापति विरेंद्र डारा, उपखंड अधिकारी अलका विश्नोई, ग्रामीण डिप्टी रामजीलाल और सिटी डिप्टी गोपाल शर्मा के साथ बगड़ पुलिस जाब्ता भी पहुंचा। बिजली विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया और जेईएन का तबादला कर दिया। जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
13800 करोड आय का खुलासा करने वाला गुजरात का महेश शाह फरार
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 10 महीने बाद पटियाला जेल से रिहा
भारत में व्हाट्सएप ने फरवरी में रिकॉर्ड 45 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
बड़े बदलाव के बीच ट्विटर ने भारत में 6.8 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
Daily Horoscope