• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बीआरओ का ऐलान, दिसंबर अंत तक बहाल रहेगा रोहतांग दर्रा

BRO announced, will be restored by the end of December Rohtang Pass - Kullu News in Hindi

कुल्लू। भले ही सर्दियों के चलते बीआरओ रोहतांग सुरंग परियोजना प्रबंधन ने नोर्थ पोर्टल की ओर सुरंग का कार्य बंद कर दिया है लेकिन बीआरओ 70 आरसीसी रोहतांग दर्रे को दिसंबर अंत तक बहाल रखने का प्रयास करेगी। बीआरओ 70 आरसीसी ने मनाली-दारचा मार्ग पर मरम्मत कार्य चला रखा है जबकि 94 आरसीसी ने तांदी-संसारी मार्ग पर बर्फबारी होने तक मरम्मत कार्य को अंजाम देने का निर्णय लिया है।
पिछले वर्ष भी बीआरओ 94 जवानों ने तांदी-संसारी मार्ग को अधिकतर समय बहाल रखा था जिसके चलते सर्दियों में लाहुल घाटी के लोग बाया कितवाड़ होते हुए जम्मू के रास्ते आते-जाते रहे। 94 आरसीसी के सतींगरी कार्यालय में हालांकि चहल-पहल कम हो गई है लेकिन जवान छिटपुट मरम्मत कार्यों को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। इस वर्ष भी 94 आरसीसी पांगी, किलाड़ सहित दर्जनों स्थानों में कार्य को अंजाम दे रहा है। बीआरओ रोहतांग सुरंग परियोजना के निमार्ण में जुटी कंपनी ने हालांकि सर्दियों के चलते लाहुल की ओर नोर्थ पोर्टल में काम बंद कर दिया लेकिन मनाली की ओर साउथ पोर्टल में काम युद्धस्तर पर जारी है।
रोहतांग सुरंग परियोजना में बीआरओ के निदेशक कर्नल संजय थपलियाज का कहना है कि रोहतांग सुरंग की खुदाई 1300 मीटर रह गई है। सर्दियों के चलते नोर्थ पोर्टल में काम बंद कर दिया है लेकिन मनाली की ओर साउथ पोर्टल में कार्य चलता रहेगा। अगले वर्ष दोनों छोरों को जोड़ने का लक्ष्य है जिसे हासिल करने को बीआरओ प्रयासरत है। सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल अवस्थी ने बताया कि बीआरओ 94 आरसीसी ने तांदी-संसारी मार्ग पर जबकि 70 आरसीसी ने मनाली-दारचा मार्ग पर छिटपुट मरम्मत कार्य अभी भी जारी रखा है। बर्फबारी नहीं हुई तो बीआरओ रोहतांग दर्रे को दिसंबर अंत तक बहाल रखने का प्रयास करेगा।

[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]

यह भी पढ़े

Web Title-BRO announced, will be restored by the end of December Rohtang Pass
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bro, announced, restored , rohtang pass, kullu news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kullu news, kullu news in hindi, real time kullu city news, real time news, kullu news khas khabar, kullu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved