जौनपुर। केराकत कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र के खर्गसेनपुर बाजार स्थित
पूजा किराना स्टोर और कबाड़ की दुकान से बुधवार रात चोरों ने शट्टर तोड़कर व गोदाम का
ताला तोड़कर नकदी सहित लगभग हज़ारों का सामान उडा लिया। दुकानदार रामचंद्र गुप्ता ने
बताया कि चोरों ने पहले दुकान के शट्टर का ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन ताला ना
टूटने पर गैलरी के शटर को तोड़कर अंदर घुस गए। साथ ही गोदाम का ताला तोड़कर चार हजार
रुपए की नकदी सहित करीब 10 हजार रुपए का किराना का सामान ले गए।
[@ Exclusive- राजनीति के सैलाब में बह गई देश के दो कद्दावर परिवारों की दोस्ती]
पीड़ित ने बताया कि मैं रात 8 बजे दुकान बंद करके घर चला गया था।
हालांकि मैं पूरे दिन की कमाई घर ले जाना भूल गया था जिसे मेरे पिताजी छेदीलाल गुप्ता
रात 9 बजे लेकर आए जिससे हमारा बडा नुकसान होने से बच गया। चोरों ने सारा सामान भी
बिखेर दिया और हिसाब किताब की नोटबुक दूकान से 50 मीटर दूर सड़क किनारे गोमटी के पास
फेंक कर फरार हो गए।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope