जयपुर। सीकर जिले के रलावता गांव में घुसे पैंथर ने हडक़ंप मचा दिया है। यहां पैंथर ने एक लडक़ी पर हमला कर दिया लेकिन, लडक़ी ने पैंथर से खुद की जान बचा ली। जयपुर जू से वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है। लडक़ी को गंभीर रूप से घायल होने पर जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया है। यहां जयपुर-सीकर रोड स्थित खंडेला के पास ही यह गांव है। यहां अचानक एक पैंथर घुस आया। लोगों ने देखा तो एक-एक कर बड़ी संख्या में लोग यहां इक_ा हो गए। इसके बाद अचानक पैंथर ने यहां घर के काम में लगी एक लडक़ी गुड्डी पुत्री मदनलाल पर हमला कर दिया। हमले के दौरान गुड्डी के हाथ में झाडू थी, उसने पैंथर पर उसी से वार करना शुरू कर दिया। जमीन पर लोट-पोट होकर अपनी जान बचाती रही। इस बीच गांव वालों के शोर के बीच पैंथर वहां से भागा। जैसे ही लडक़ी ने पैंथर से अपनी जान बचाई, पैंथर कुछ दूरी पर भागता हुआ चला गया। वहां यहां एक खंडहरनुमा मकान में जा छिपा। यहां एक कमरे के कोने में बैठा हुआ है। भारी संख्या में लोग इस मकान को घेरे हुए है। गांव वालों ने पुलिस और वन विभाग को सूचित कर दिया है। फिलहाल जयपुर जू से टीम रवाना हो गई है।
एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति मामला - ईडी ने कविता को 21 मार्च को फिर बुलाया
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope