इलाहाबाद। इलाहाबाद के हंडिया इलाके में देर शाम भाजपा-अद गठबंधन
के चुनावी कार्यालय पर बमबाजी की अफवाह से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई थानों की
फोर्स के साथ एसपी गंगापार व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन के मोर्चा
संभालने के बाद अफवाहों पर लगाम लगी। हालांकि बमबाजी हुई थी लेकिन घटना स्थल व
कारण राजनैतिक नहीं था। मालूम हो कि शनिवार को सोरांव में भाजपा प्रत्याशी के
कार्यालय पर हमला व बवाल को लेकर माहौल गर्म था। [@ कई बार जमानत जब्त होने के बाद भी नहीं छोड़ी विधायक बनने की जिद्द]
जिसका फायदा उठाते हुये असामाजिकतत्वों
ने अशांति फैलाने की कोशिश की। हंडिया में एक मोबाइल दुकानदार से किसी का विवाद हो
गया जिसको लेकर बाइक सवार अराजक तत्वों ने देशी बम पटक कर दहशत फैलाने की कोशिश की।
घटना में वहां मौजूद मेडिकल स्टोर के फार्मासिस्ट के पैर पर हल्की चोटें आई हैं।
रंगदारी न
देने पर हुई वारदात
बमबाजी की वारदात की खास खबर ने पड़ताल की तो कुछ और ही सच्चाई सामने आई। हंडिया के
रंजीत केसरवानी ने चौराहे पर ओम साई कृपा नाम से मोबाइल की दुकान खोल रखी है।
शनिवार को पड़ोस के गांव के तीन युवक रंगदारी देने के लिये रंजीत पर दबाव बना रहे
थे। रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर चले गये। रविवार की देर शाम जब
दुकाने बंद होने लगी तो बाइक सवार युवकों ने वहां बम फोड़ दिया। जिससे मेडिकल स्टोर
के फार्मासिस्ट को हल्की चोटें आई। घटना को अंजाम देकर युवक भाग निकले।
फैला दी
अफवाह
घटना के बाद कुछ लोगों ने भाजपा-अद गठबंधन प्रत्याशी प्रमिला त्रिपाठी के चुनावी
कार्यालय पर बमबाजी की अफवाह फैला दी और देखते ही देखते यह खबर सुर्खियों में आ गई।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की गई। मामले में पुलिस
अफवाह फैलाने वालों की भी तलाश कर रही है। फिलहाल बमबाजी की घटना से चुनावी
कार्यालय का कोई लेना देना नहीं है।
गंगोत्री से गंगा सागर तक स्वच्छ हो गई गंगा : गजेंद्र सिंह शेखावत
जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग में धनुष श्रीकांत ने भारत के लिए तीसरा गोल्ड जीता
पहलवानों ने रेलवे की ड्यूटी ज्वाइन की, साक्षी ने प्रदर्शन से हटने की खबरों का खंडन किया
Daily Horoscope