• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बंबर की रैली ने हिलाई भाजपा की चूलें, उमड़ी भीड़

Bnbr shaken the BJP rally projections, drew a crowd of thousands, lousy permit patients messing - Himachal Bilaspur News in Hindi

बिलासपुर। बिलासपुर के चेतना चौक में की गई विशाल रैली में सदर बिलासपुर के विधायक बंबर ठाकुर के समर्थकों ने न केवल अस्पताल में डाक्टरों द्वारा गरीब मरीजों को मंहगी दवाएं लिखने का मुद्दा उठाया बल्कि और भी आम जनता की समस्याओं के बारे मे चर्चा की। बिलासपुर में सदर चुनाव क्षेत्र से दो-अढ़ाई हजार लोगों ने एकत्र होकर विधायक बंबर ठाकुर की लोकप्रियता को दर्शा दिया है कि पिछले चार सालों में विधायक का जन संपर्क किस तरह का रहा है। इस रैली से बिलासपुर में सदर भाजपा की चूलें हिल गई हैं और उनके पास कहने को कुछ भी नहीं बचा है। पिछले दो महीनों से सदर भाजपा जिस तरह से विधायक के खिलाफ एक मुहिम छेड़े हुए थी कि सदर में व्यवस्था खराब हो गई है उस पर सदर की जनता ने विराम लगा दिया है। हालांकि सदर कांग्रेस के नेताओं ने तीन दिन पहले घोषणा की थी कि बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में विधायक बंबर ठाकुर के प्रयासों से डेढ़ करोड़ रुपयों की दवाएं केवल इसलिए आई थीं कि उनका प्रयोग बिलासपुर की गरीब जनता के लिए किया जाए। रैली में वक्ताओं का यही कहना था कि अस्पताल में डाक्टर मोटी कमीशन के चक्कर में बाहर की केमिस्ट दुकानों में मिलने वाली मंहगी दवाएं लिख रहे हैं जो किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि अगर अस्पताल में उपलब्ध दवाओं को नहीं लिखा जाएगा तो वे खराब हो जाएंगी और सरकार का डेढ़ करोड़ रुपया डूब जाएगा। वक्ताओं ने इस मामले में डाक्टरों द्वारा पर्ची पर लिखी गई दवाओं की जांच करवाने की भी मांग की ताकि यह पता चल सके कि क्या वह दवा अस्पताल में थी या नहीं।
यहां तक कि वक्ताओं ने यह भी बताया कि अस्पताल में डेढ़ करोड़ की दवाओं को मंगवाने से पहले विधायक बंबर ठाकुर ने अस्पताल के सभी डाक्टरों से मिल कर बैठक की थी और उन्हीं दवाओं को मंगवाया गया था जिनकी सिफारिश डाक्टरों ने की थी और जो अस्पताल के हिसाब से आवश्यक भी थीं। इसके साथ ही बंबर ठाकुर ने यह भी साबित कर दिखाया कि उनके साथ लोगों का जुड़ाव पार्टी लाइन से उपर उठ कर है क्योंकि रैली में कुछ तटस्थ चेहरे भी नजर आए। बंबर ठाकुर की यह रैली जहां कांग्रेस पार्टी में उनका तथाकथित विरोध करने वालों के लिए सबक है वहीं सदर भाजपा के लिए भी खेतरे की घंटी है क्योंकि इस समय बिलासपुर जिले में अगर भाजपा में कहीं बिखराव की स्थिति है तो वह सदर भाजपा है। पिछले चार सालों में सदर भाजपा कोई भी एक ऐसा मद्दा नहीं उठा पाई जिसे आम जनता का मुद्दा कहा जा सके। सदर भाजपा के बारे में तो अक्सर कहा जाने लगा है कि वह कांग्रेस के साथ फ्रेंडली मैच खेल रही है।

[@ अजब- गजबः उनका शौक खतरनाक सांपों से खेलना]

[@ 2017 बजट की बड़ी बातें पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Bnbr shaken the BJP rally projections, drew a crowd of thousands, lousy permit patients messing
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bnbr, shaken, rally, projections, drew, crowd, thousands, bilaspur news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, himachal bilaspur news, himachal bilaspur news in hindi, real time himachal bilaspur city news, real time news, himachal bilaspur news khas khabar, himachal bilaspur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved