नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बीएमसी चुनावों का चुनावी डंका बज चुका है। गौरतलब है कि मुंबई सहित महाराष्ट्र की 10 नगरपालिकाओं के लिए 21 फरवरी को चुनाव होने हैं। 23 फरवरी को वोटों की गिनती होगी। ऐसे में अब शिवसेना ने बीएमसी चुनावों को लेकर अन्य पार्टियों को निशाने पर लिया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि इतिहास यह कहता है कि मुंबई पर सदैव लहरानेवाला भगवा उतारने का सपना जिन्होंने देखा उनकी राजनैतिक कब्र यहीं बन गई। [@ Exclusive सरकार के इन विभागों से लोग सबसे ज्यादा दुखी...]
गौरतलब है कि अब तक बीएमसी के चुनावों में शिवसेना का ही कब्जा रहा है। सामना में लिखा है कि शिवसेना ने मुंबई की रक्षा ही नहीं की बल्कि मुबंई की सभी जातियों और धर्मबंधुओं को मातृत्व का आधार देकर उन्हें उत्तम सुविधा देने का वचन भी निभाया है। साथ ही सामना में यह भी लिखा है कि जब मुंबई पर संकट आए तब शिवसेना ने ही सीने पर घाव झेलें हैं।
साथ ही सामना में यह भी लिखा है कि जिन्होनें मुंबई पर संकट के समय दुम दबा ली थी वे शिवसेना के आडे आए तो अच्छा नहीं होगा। वहीं सामना में बीजेपी पर भी निशाना साधा गया। सामना में लिखा कि ठाणे जैसे शहरों को विकास के नाम पर केंद्र की ओर से जो कुछ भी दिया जाता है उसमें राजनैतिक स्वार्थ अधिक होता है।
आईपीएल 2023 : मार्क, मेयर्स की धमाकेदार 73 रन की मदद से लखनऊ ने दिल्ली को हराया...यहां देखें मैचों का हाल
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
कर्नाटक : सड़क हादसे में महाराष्ट्र के नवविवाहित जोड़े की मौत
Daily Horoscope