बाड़मेर। रक्तदान के प्रति जन जागरण के लिए बाड़मेर रक्तदाता समूह की ओर से गुरुवार को अपना नया ब्लॉग प्रारंभ किया है। जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध करवाना समूह का प्रमुख उद्देश्य रहा है। कोई भी मरीज रक्त की कमी की वजह से जान ना गवांये इसके लिए समूह के डोनर हमेशा प्रयासरत रहते है। इसी प्रयास में समूह ने अपना ब्लॉग शुरू किया है। कोई भी बाड़मेर ब्लड डॉट ब्लोगस्पोट डॉट इन वेब एड्रेस के जरिए यह ब्लॉग देख सकता है। बाड़मेर में रक्तदान सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है। समूह संचालक ने बताया की यह ब्लॉग जनहित में रक्तदान के प्रति प्रेरणा देने का काम करेगा। इस ब्लॉग से हम आम आदमी तक पहुच पाएंगे। रक्तदान के प्रति जागरूक कर पाएंगे। समूह के अबरार मोहम्मद बताते है की यह ब्लॉग बाड़मेर में रक्तदान क्रांति की नई इबारत लिखेगा। प्रोग्रामर प्रकाश सिंह, सुरेश कुमार, दशरथ, रमेश चन्द्र आदी ने आमजन से इस प्रयास को फॉलो करने की अपील की।
यूपी के इटावा में वाहन पलटने से 12 की मौत, 43 घायल
भारत और चीन एलएसी पर विवादित स्थानों से सैनिकों को पीछे हटाने को लेकर सहमत
सरकार आंदोलनकारी किसान संगठनों से बातचीत के लिए तैयार - कृषि मंत्री
Daily Horoscope