जयपुर। स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक की ओर से राष्ट्रीय पर्व, उत्सव एवं विशेष अवसरों पर चलाए जाने वाले अभियान के तहत 5 से 15 सितम्बर तक कुल 2229 यूनिट रक्त रक्त घटक बिना रप्लेसमेंट जारी किया गया।
ब्लड बैंक कं डायरेक्टर आनंद अग्रवाल ने बताया कि इसमें पैक्ड रेड सेल 1031, रेंडम डङ्क्षनर प्लेटलेट्स 864 एवं फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा 334 यूनिट दिया गया। इस दौरान हुए रक्तदान शिविरों में दान किए रक्त के कारण यह संभव हो सका है। स्वास्थ्य कल्याण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स कं चेयरमेंन डॉ. एस एस अग्रवाल ने सभी रक्तदाताओं एवं संगठनों का आभार जताया है। नॉर्थ वेस्टर्न एम्पलाईज यूनियन, श्री दाधीच समाज सेवा समिति, , श्री कृष्ण गोपाल सेवा समिति एवं श्री खण्डेलवाल वैश्य समाज समिति, समेत कई समितिया शामिल हैं। डॉ एस एस अग्रवाल ने बताया कि इससे पूरे सितम्बर माह जरूरतमंद मरीजों को बिना एवज में रक्त दिए रक्त उपलब्ध कराया जा सकंगा। ऐसी संभावना है।
'पीएम गति शक्ति' भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांति और नए अवसरों का सृजन : पीएम मोदी
बाबा सिद्दीकी हत्या मामला, पुलिस का दावा तीसरे शूटर की हुई शिनाख्त, गिरफ्तारी जल्द
बाबा सिद्दीकी की हत्या दुखद, घटना में शामिल लोग बख्शे नहीं जाएंगे : शाहनवाज हुसैन
Daily Horoscope