गोंडा। काफी
विवादों और
चर्चे में
रही तेजस
फिल्म्स प्रा लि के
बैनर तले
बनी हिंदी
फीचर फिल्म
9 ओ क्लाक
का धमाकेदार
ट्रेलर मुंबई
में लान्च
हो गया
है। इस
फिल्म में
देवव्रत के
अभिनय का
एक बार
फिर जलवा
दिखा है।
9 ओ क्लाक
फिल्म का
बहुत ही
दमदार है
और विश्वास
दिलाता है
कि बॉलीवुड
में अब
तक जितनी
भी फिल्में
नक्सलवाद पर
बनी हैं
यह फिल्म
उन सभी
फिल्मों पर
भारी पड़ेगी।
अपने हक़
की लड़ाई
का एक
ऐसा रूप
जो ये
व्यवस्था स्वीकार
नहीं करती
और अंततः
हक़ की
ये लड़ाई
कब एक
विचार का
रूप ले
लेती है
पता ही
नहीं चलता
और इस
व्यवस्था के
लिए चुनौती
बन जाता
है, इस
फिल्म में
साफ़ साफ़
दिखेगा।
फिल्म में
देवा का
किरदार निभा
रहे हैं
देवव्रत सिंह,
जो ड्रामा
के जाने
माने आर्टिस्ट
हैं। उनका
जादू इस
फिल्म में
छाया हुआ
है। देवव्रत
सिंह ने
इसके पहले
फिल्म शूद्र
में वैश्य
का किरदार
निभाकर अपने
अभिनय से
दर्शकों का
दिल जीत
चुके हैं,
ये फिल्म
काफी विवादों
में भी
रही थी।
इस फिल्म
में भी
देवव्रत सिंह
का ज़बरदस्त
अभिनय देखने
को मिला
था। 9 वबसवबा में
एक बार
फिर देवा
के रूप
में देवव्रत
का किरदार
अलग ही
दिखाई दे
रहा है,
कहीं ऐसा
तो नहीं
कि ये
फिल्म भी
विवादों का
एक हिस्सा
है। देवव्रत
सिंह के
साथ इस
फिल्म में
सिनेमा के
बहुचर्चित अभिनेता
अरूण बख्शी बंगाली फिल्मों
के सुपरस्टार
पार्थाे प्रतीम
बनर्जी, रंगमंच
के कलाकार
कैलाश चौहान
व सिनेमा
के जाने
माने सितारे
संतोष श्रीवास्तव
हैं।
फिल्म का
निर्देशन किया
है अमृत
राज ठाकुर
ने निर्माता
है जी शंकर। सिनेमेटोग्राफी
किया है
अबिजित नंदी
और संगीत
विपुलेंद्र हलोई
ने दिया
है। फिल्म
में गीत
हैं वीरेंद्र
प्रताप सिंह
और रवि
पाठक के।
उड़ता पंजाब
फेम शाहिद
माल्या के
साथ गब्बर
इज़ बैक वन नाईट
स्टैंड तनु
वेड्स मनु
रिटर्न फेम
देव नेगी,
और दबंग
में “हमका
पीनी है
पीनी है गाने वाले
शबाब साबरी
ने 9 व बसवबा
फिल्म में
अपनी आवाज़
का जादू
बिखेरा है। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope