दमिश्क। सीरिया की राजधानी दमिश्क के करीबी कफारसुसेह क्षेत्र में गुरुवार को एक आत्मघाती बम विस्फोट में 10 लोगों की मौत और 17 घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कपारसुसेह स्थित मुहाफजा स्पोर्ट क्लब के पास दो आत्मघाती हमलावरों ने स्वयं को उड़ा दिया।
सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित वीडियो में घटनास्थल पर खून से सनी दीवारें, जली हुई कारें दखी जा सकती हैं। पुलिसकर्मी सडक़ों पर राइफल लेकर घूम रहे हैं। सीरियाई और उसके संबद्ध सीरियाई लड़ाके पश्चिमोत्तर दमिश्क में बराडा घाटी पर कब्जा करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। यह विस्फोट मुख्य जल स्रोत एन फिजेह को सुरक्षित रखने के लिहाज से किया गया।
संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान - भारत और पाक का विभाजन कृत्रिम
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
गोावा के कृषि मंत्री का बयान, पानी की कमी के लिए युद्ध भी हो सकता है
Daily Horoscope