जयपुर। एसओजी ने एक और ब्लैकमेलिंग कांड का खुलासा करते हुए एक सीए से ब्लैकमेलिंग कर उससे 70 लाख रुपए वसूलने वाले युवक व युवती को गिरफ्तार किया है। वसूली के रुपए से आरोपी युवक व युवती ने चाकसू में जमीन खरीदी और प्लॉट काट कर बेच दिए। एसओजी द्वारा वकीलों के ब्लैकमेलिंग कांड का खुलासा होने के बाद सीए ने भी एसओजी में मामले की शिकायत की। जांच में मामला सही पाए जाने पर एसओजी ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसओजी के आईजी दिनेश एम.एन. ने बताया कि मानसरोवर निवासी शंभूसिंह (40) और रीना शुक्ला (36) को गिरफ्तार किया गया है। शंभूसिंह मानसरोवर में प्रोपर्टी का काम करता है, जबकि रीना शुक्ला मानसरोवर में ही गरीब बच्चों को पढ़ाने का एक एनजीओ चलाती है। वह 2008 से शंभूसिंह के संपर्क में है। रीना ने एक मासिक समाचार पत्र भी रजिस्ट्रेशन करवा रखा है। इससे आरोपियों ने प्रेस कार्ड बनवा रखे थे। शंभूसिंह के प्रोपर्टी व्यवसाय के हिसाब को सीए संभालता था। इसके चलते तीनों की आपस में जान-पहचान थी। कोटा में रहने वाली रीना की मौसी के पड़ोस में अनिता रहती थी। अनिता को नौकरी देने के बहाने रीना ने उसे 2013 में जयपुर बुलाया और यहां सीए के माध्यम से एक कंपनी में नौकरी दिलवा दी। साथ ही प्रताप नगर स्थित एक फ्लैट किराए पर दिलवा दिया। नवंबर 2013 में रीना के रिश्तेदार की शादी में शरीक होने के लिए सीए, शंभूसिंह और अनिता भी प्रतापगढ़ गए थे। वहां पर सीए तथा अनिता के बीच संबंध बन गए। इसके सबूत रीना और अनिता ने एकत्र कर लिए और सीए को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। सीए से अनिता को एक लाख रुपए दिलवाकर रीना ने उसे कोटा भेज दिया। लेकिन रीना और शंभूसिंह ने सीए को ब्लैकमेल करना जारी रखा और छह माह में 10 लाख रुपए वसूल लिए। इस बीच सीए ने मानसरोवर स्थित अपना एक प्लॉट सवा करोड़़ रुपए में बेच दिया। सीए के पास रकम देखकर शंभू व रीना को लालच आ गया और उन्होंने धमकी दी कि अनिता कोर्ट में दुष्कर्म का इस्तगासा दर्ज करा रही है और समझौते के लिए एक करोड़ रुपए की मांग कर रही है। रीना ने भी मीडिया में मामले उजागर करने की धमकी दी। वसूली और धमकियों से परेशान होकर सीए ने समझौता करने को रुख किया और मई 2014 में 70 लाख रुपए में समझौता किया। सीए ने अपने एक मित्र को 70 लाख रुपए देकर अनिता से समझौता करने के लिए कोटा भेजा। रीना व शंभू सिंह भी कोटा गए और उन्होंने अनिता को होटल में बुलाया व एक समझौता पत्र तैयार किया। इसके बाद रीना ने समझौता पत्र व रुपए के साथ अनिता की एक फोटो ली। इधर, शंभू सिंह व रीना ने अनिता को बताया कि सीए ने कोटा में कोई प्रोपर्टी खरीदी है, ये रुपए उन्हीं के है। वे प्रोपर्टी खरीदने के लिए सीए के मित्र के साथ कोटा आए हैं। अनिता को बातों में उलझाकर दोनों ने उसे मात्र 20 हजार रुपए देकर वहां से रवाना कर दिया। बाकी रुपए दोनों ने अपने पास रख लिए और सीए को समझौता पत्र व फोटो देकर बताया कि समझौता हो गया। एसओजी की पूछताछ में आरोपी रीना व शंभू सिंह ने बताया कि अनिता की छह माह पहले कैंसर के चलते मौत हो गई। अब एसओजी अनिता की मौत की जानकारी के बारे में पता कर रही हैं। इस बिंदू से भी जांच की जा रही है कि कहीं मामले का खुलासा होने के डर से दोनों ने मिलकर अनिता की हत्या तो नहीं कर दी है। [@ यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
अमेरिका के शिकागो के पास 4 जुलाई की परेड में गोलीबारी में 5 की मौत
मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हुई, 17 अब भी लापता
पांचवां टेस्ट - चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 107/1, लीस अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद
Daily Horoscope