जोधपुर। जोधपुर जिला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बहुचर्चित हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान सहित सभी आरोपियों को बयान दर्ज कराने के लिए 25 जनवरी को अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है।। इससे पहले 29 अक्टूबर 2014 को नीलम, सोनाली और तब्बू कोर्ट में गवाहों के सामने तस्दीकी के लिए हाजिर हुई थी जिन्हें पहचान लिया गया था। इन अभिनेत्रियों पर आरोप है कि इन्होंने ही सलमान को शिकार के उकसाया था। [@ जब एक कुत्ते ने बर्फीले हालात में फंसे 8 ट्रैकरों की जान बचाई]
अब जोधपुर जिला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोहित ने 25 जनवरी को सलमान सहित सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेन्द्रे और स्थानीय दुष्यंत सिंह को मुल्जिम बयान के लिए उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 1998 में फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान एक और दो अक्टूबर की रात लूणी थाना क्षेत्र के कांकाणी गांव की सरहद में दो काले हिरणों का शिकार करने के मामले में सलमान सहित इन छह लोगों को आरोपी बनाया गया था। शिकार के समय तीनों अभिनेत्रियां, सैफ अली खान और दुष्यंत सिंह सलमान खान के साथ बताए गए थे, इसलिए इनको भी सहआरोपी बनाया गया है।
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित काले हिरणों को मार दिया गया था। सलमान खान को इसी अदालत
में 18 जनवरी को पेश होना है, जिस दिन अदालत उनसे संबंधित शस्त्र अधिनियम
मामले में फैसला सुनाएगी।
सरकार का आरोप राइट टू हेल्थ बिल के बारे में डॉक्टर फैला रहे हैं भ्रम, रेजिडेंट्स के साथ वार्ता, मांगे मानीं, काम पर लाैटेंगे
रामनवमी पर भक्तों की भीड़ : अयोध्या में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा राम जन्मोत्सव, पटना में तैयार हुए 20000 किलो लड्डू
उम्रकैद की सजा के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद सुरक्षित पहुंचा साबरमती जेल
Daily Horoscope