गोंडा। गोंडा से उतरौला जा रहे गिट्टी से लदे ट्रक ने
भाकपा नेता को कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। कस्बा धानेपुर में
मंगलवार को हुई इस सड़क दुर्घटना में भाकपा नेता ओम प्रकाश कसौधन की मौके पर ही दर्दनाक
मौत से हर कोई हतप्रभ रह गया। जानकारी मिलने पर लोगों का उनके आवास पर तांता लग गया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में
ले लिया है। [ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज] [ यहां पति के जिंदा रहते महिलाएं हो जाती हैं विधवा] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
थाना क्षेत्र के कस्बा धानेपुर निवासी भारतीय कम्युनिस्ट
पार्टी के नेता मेहनौन विधानसभा के सचिव ओम प्रकाश अपने घर के सामने गोंडा-उतरौला मार्ग
पर खड़े थे, तभी गिट्टी से लदे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उन्होने
दम तोड़ दिया। ट्रक के पहिये के नीचे दब कर शरीर क्षत-विक्षत हो गया। दुर्घटना के बाद
चालक फरार हो गया। क्षेत्र के दरोगा अश्वनी पांडेय ने बताया कि मृतक के लड़के प्रभुनाथ
की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। उन्होंने
कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
नया संसद भवन 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं का प्रतीक है: पीएम मोदी
संसद लोगों की आवाज है, पीएम उद्घाटन को समझ रहे हैं राज्याभिषेक : राहुल गांधी
रेसलर्स को हिरासत में लेने का मामला : छात्र संगठनों ने जनपथ मार्ग ब्लॉक किया
Daily Horoscope