• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भाजपाइयों ने की मोदी के फैसले की सराहना

BJPs has Modi lauded the decision - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। केंद्र की सत्ता पर काबिज होने के बाद चौकाने वाले फैसले लेने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 500 और 1000 के नोट पर रोक लगाने के फैसले की बीकानेर के भाजपा नेताओं ने बुधवार को मुक्तकंठ से सराहना की और फैसले को गरीबों के हित में बताया।

आर्थिक अपराधों पर नकेल कसेगी

बीकानेर पश्चिम के विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी ने कहा कि 500 और 1000 के नोट बंद करना काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसा है। देश में अर्थ क्रांति का शुभारंभ हुआ है। इससे आर्थिक अपराधों पर नकेल कसेगी और गरीब-मध्यम वर्गीय लोगों को खासी राहत मिलेगी। पीड़ा उन्हें भुगतनी पड़ेगी, जिन्होंने कालेधन के रूप में पांच सौ-हजार के नोटों का स्टॉक जमा कर रखा है।

काला धन बाहर आएगा

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष नंद किशोर सोलंकी ने कहा कि ऐसे बड़े निर्णयों से ही देश का काला धन बाहर आएगा। प्रधानमंत्री का यह निर्णय पूरे भारत में स्वागत योग्य है। इस तरीके से ही देश का भविष्य सुधर सकता है। उन्होंने कहा कि हालांकि इस एतिहासिक फैसले से देशवासियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन देशहित में लिए गए इस फैसले के परिणाम दूरगामी होंगे।

परेशानी के दौर में भी महसूस हो रही राहत

भाजपा नेता युधिष्ठिर सिंह भाटी ने कहा कि देश की जनभावना के अनुरूप प्रधानमंत्री का यह निर्णय स्वागत योग्य है। ऐसे निर्णय से ही काला धन सरकार तक पहुंचेगा और भ्रष्टाचार पर काफी हद तक लगाम लगेगी। भाटी ने देशवासियों की तरफ से मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले से परेशानी के दौर में समूचा देश राहत महसूस कर रहा है। दूरगामी सोच के साथ लिए गए इस फैसले से देश में आर्थिक क्रांति आएगी।

जरूरी था ऐसा फैसला लेना : पाहूजा

भाजपा नेता अनिल पाहुजा ने कहा कि देश को आर्थिक अपराध से मुक्त कराने के लिए यह फैसला लेना जरूरी था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह फैसला महत्वपूर्ण है और हालांकि फैसला कड़ा जरूर है, लेकिन आमजन को इससे राहत के दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।

सराहनीय कदम : आचार्य

शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ.सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि 500 व 1000 का नोट बंद करने का निर्णय सराहनीय है। हां कुछ दिन तक कड़वा जरूर लगेगा, लेकिन इससे कालाधन बाहर आ जाएगा। इससे सीधा गरीब को फायदा होगा। लंबे समय के लिए यह निर्णय देश के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

अर्थव्यवस्था मजबूत होगी : त्रिलोक सिंह चौहान

भाजपा दीनदयाल मंच के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह चौहान ने कहा कि मोदी सरकार का यह फैसला देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर देगा। घरेलू काला धन बाहर आ जाएगा। व्यावहारिक समस्याएं आएंगी। सरकार को समय देना चाहिए। कुछ दिन जरूर समस्या होगी, फिर इसका फायदा मिलेगा।

निर्णय देश को सौगात : सुनिल बांठिया

देहात भाजपा प्रवक्ता सुनील बांठियां ने कहा कि इस तरह का निर्णय देश में पहली बार हुआ है। देश के लिए बहुत बड़ी सौगात है। देशद्रोहियों के पास पड़ा कालाधन समाप्त हो जाएगा। एक ही झटके में ऐसा निर्णय कभी नहीं हुआ है। इसका देश स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि यह वास्तविकता में सर्जिकल स्ट्राइक है। इसके लिए प्रधानमंत्री को बधाई।


यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

यह भी पढ़े :सर्राफा बाजार में सनसनी, कारोबार हुआ ठप

यह भी पढ़े

Web Title-BJPs has Modi lauded the decision
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bikaner news, bjp, modi, lauded, decision, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bikaner news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved