कैथल। केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि 11 सितंबर को जींद में होने वाली गौरव रैली में प्रदेश के विकास का एक नया अध्याय शुरू होगा। इस रैली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मु य अतिथि होंगे। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे गौरव रैली को सफल बनाने के लिए अभी से जुट जाएं।
बीरेंद्र सिंह स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में गौरव रैली की तैयारियों के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र लंबे समय से राजनीतिक भेदभाव का शिकार रहा है, जिससे विकास की दृष्टि में यह क्षेत्र पिछड़ गया। इस रैली से इस क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे तथा व्यापार को भी गति मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद संभालते ही यह वादा किया था कि वे न खाएंगे और न खाने देंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे भी अपनी सोच को सकारात्मक बनाएं। इसके बाद मंत्री ने विश्राम गृह में मीडिया से कहा कि सीबीआई एक स्वतंत्र एजेंसी है। यह एजेंसी सबूतों के आधार पर कार्रवाई करती है। यदि कोई व्यक्ति इस एजेंसी की जांच पड़ताल में दोषी पाया जाता है तो वह राजनीतिक उत्पीडऩ की बात करता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य, गुणवता परक शिक्षा की सुविधाओं को बढ़ाने के साथ-साथ रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने की जरूरत है। रोहतक, जींद राष्ट्रीय राजमार्ग के चार मार्गीकरण की प्रक्रिया जारी है। इसके अंतर्गत जींद शहर में 20 वर्षों से लंबित बाईपास का निर्माण भी होगा। इसके अतिरिक्त जींद, सफीदों, पानीपत व हरिद्वार तक राष्ट्रीय राजमार्ग का भी प्रस्ताव है।
अमृतपाल मामला: पंजाब पहुंची NIA की टीम, टेकओवर कर सकती है केस
आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया ने जमानत याचिका की दायर
हंगामे के बीच लोक सभा में पास हुआ जम्मू-कश्मीर का बजट, सदन की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित
Daily Horoscope