फतेहाबाद। फतेहाबाद के टोहाना ईलाके में गुरुवार को बीजेपी प्रदेशध्यक्ष सुभाष बराला ने कार्यकर्ताओ की बैठक ली। जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को जाट आंदोलन को लेकर पार्टी का स्टेंड लोगो तक पहुचाने के आदेश दिए। सुभाष बराला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे लोगों के बीच जाएं और विपक्षी नेताओं के चेहरों के नकाब उतारने का काम करें। कांग्रेस व इनेलो के नेता मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा भाजपा की साफ छवि और ईमानदारी से तिलमिलाकर आरक्षण के नाम पर प्रदेश को आग में झोंकना चाहते हैं। बराला आज यहां भाटिया धर्मशाला में पार्टी कायकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपना कार्यकाल खत्म होने के समय लोकसभा व विधानसभा चुनाव नजदीक आने पर आरक्षण देने का झूठा दिखावा किया तथा बिना तैयारी के कानून बनाया जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया जबकि इनेलो ने तो पूर्व मुख्यमंत्री देवीलाल से ओमप्रकाश चौटाला तक के शासनकाल में जाट आरक्षण के लिए कभी प्रयास किए ही नहीं। अब जबकि भाजपा सरकार जाट आरक्षण के प्रति गंभीर है तो ये विपक्षी नेता मामला कोर्ट में होने के बावजूद विभिन्न राज्यों में चल रहे विस चुनावों में लाभ लेने तथा भाजपा सरकार को बदनाम करने के लिए लोगों को भडक़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इनेलो और कांग्रेस उस समाजवादी पार्टी का समर्थन कर रही है जिसने यूपी में जाट आरक्षण की खिलाफत की थी।
[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
पुतिन ने जमकर की भारत की तारीफ, पीएम मोदी को फिर बताया अच्छा मित्र
पीएम मोदी से मिले पैरालंपिक खिलाड़ी, 2028 में 40 से अधिक पदकों की जताई उम्मीद
यूपी विधानसभा उपचुनाव : सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के जिलों में किया बदलाव
Daily Horoscope