नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर शिवसेना और बीजेपी का झगडा अभी नहीं सुलझा है। हालांकि, शुक्रवार देर रात चली बैठक के बाद दोनों पार्टियों के नेताओं की बैठक में गठबंधन नहीं तोडने पर सहमति जरूर बनी। वहीं, सूत्रों की मानें तो शिवसेना के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी और उद्धव ठाकरे के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत की मांग रखी है, लेकिन बीजेपी इसके लिए भी तैयार नहीं है। ऎसे में आज कोर कमेटी की बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि आज कोई अहम फैसला हो सकता है। महाराष्ट्र विधानसभा में सीटों के बंटवारे पर बीजेपी अब तक कोई फॉर्मूला नहीं निकाल पाई है. मुंबई में देर रात चली बैठक के बाद पार्टी ने इस मुद्दे पर आज की कोर कमेटी में माथापच्ची करने का फैसला लिया है। पार्टी को उम्मीद है कि कोर कमेटी की बैठक में शिवसेना के प्रस्ताव पर कोई फैसला ले लिया जाएगा। बीजेपी कोर कमेटी की बैठक सुबह साढे नौ बजे मुंबई में शुरू होगी। शिवसेना महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 119 सीट से ज्यादा देने को तैयार नहीं है। हालांकि शिवसेना अब कुछ नरम दिख रही है। इससे पहले खबर आई थी कि शिवसेना 150 सीट पर अडी हुई है जबकि बीजेपी को 119 सीट से ज्यादा देने को तैयार नहीं थी।
ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को 9 जून तक गिरफ्तार करें : हरियाणा महापंचायत
दिल्ली हाई कोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी, परिवार से मिलने की इजाजत दी
Daily Horoscope