नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। गौारतलब है कि राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर अंबानी और अडानी जैसे कॉर्पोरेट घरानों की सरकार होने का आरोप लगाया था। अब बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए आंकडे जारी किए हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाए थे कि पीएम मोदी कार्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचा रहे हैं। साथ ही राहुल ने आरोप लगाए थे कि नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के सीएम रहते हुए सहारा और बिडला से पैसे लिए थे। अब बीजेपी ने राहुल के इन आरोपों का खंडन किया है। [@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]
बीजेपी प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने राहुल के इन आरोपों पर कहा कि बीजेपी ने यूपीए सरकार के वक्त बडे बिजनस घरानों को जो लोन दिया गया था, उसे हासिल करने की कवायद शुरू की। श्रीकांत ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान, अडानी को 72 हजार करोड का और अंबानी ग्रुप को 1 लाख 13 हजार करोड रुपये का लोन दिया गया था। बीजेपी ने कहा कि अडानी, अंबानी और माल्या का जन्म ढाई साल में नहीं हुआ है।
बीजेपी ने कहा कि ये लोग तब से फल फूल रहे हैं जब राहुल गांधी का जन्म भी नहीं हुआ था। इन दो उघोगपति घरानों के अलावा यूपीए सरकार द्वारा कई और कॉर्पोरेट घरानों को दिए गए लोन रिकवरी की प्रक्रिया तभी शुरू हुई जब 2014 में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली। बीजेपी प्रवक्ता ने मीडिया के सामने इस संबंध में कई बैंक स्टेटमेंट्स और अन्य दस्तावेज पेश किए।
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
ओवैसी और महबूबा मुफ्ती को फिर से पढ़ना चाहिए इतिहास - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
Daily Horoscope