आगरा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। अमित शाह ने कहा है कि एक ने देश को लूटा है। दूसरे ने प्रदेश में लूट मचा रखी है। अमित शाह मथुरा में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दोनों में से कोई भी यूपी का भला नहीं कर सकता। एक से मां परेशान है और दूसरे से बाप। उन्होंने कहा कि अखिलेश जनता से पूछ रहे हैं कि अच्छे दिन कब आएंगे। अरे भाई, अच्छे दिन तब आएंगे, जब आप कुर्सी खाली करोगे। अच्छे दिन को तो अखिलेश सरकार रोककर बैठी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये चुनाव न तो विधायक चुनने का है, न मंत्री और न ही मुख्यमंत्री बदलने का। ये चुनाव सिर्फ और सिर्फ यूपी की किस्मत बदलने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से15 साल में यूपी में सपा-बीएसपी की सरकार चली है, उससे उत्तर प्रदेश काफी पिछड़ गया है। [@ UP ELECTION: मथुरा में डेढ़ दशक से भाजपा को जीत का इंतजार] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
उन्होंने कहा कि जो शहजादे परिवर्तन की बात कर रहे हैं, उनके तो परिवार में ही काफी दिक्कतें हैं। उन्होंने कहा कि हत्या के मामले में यूपी पहले नंबर पर है। यूपी में सबसे ज्यादा बलात्कार होते हैं। जो सत्ता हत्याएं और बलात्कार नहीं रोक सकती हैं, उसे शासन करने का कोई अधिकार नहीं है। शाह ने जनता से वादा किया कि अगर भाजपा की सरकार यूपी में आती है, तो एक हफ्ते में भू-माफियाओं को प्रदेश छोड़ना होगा।
केंद्र सरकार ने शिवसेना के 15 बागी विधायकों को 'वाई प्लस' सुरक्षा मुहैया कराई
शिवसेना में खींचतान : रणनीति पर चर्चा के लिए शिंदे और फडणवीस वडोदरा में शाह से मिले
हमें आपातकाल के भयावह दौर को कभी नहीं भूलना चाहिए: PM मोदी
Daily Horoscope