फैजाबाद। बीजेपी नेता विनय कटियार ने एक बार फिर से राम राग छेडा है। फैजाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए विनय कटियार ने राम मंदिर का मुद्दा छेडा। रैली को संबोधित करते हुए कटियार ने कहा कि जैसे बाबरी ढांचे को गिराया है ठीक वैसे ही सरकार मंदिर का निर्माण कराएगी। विनय कटियार ने रैली में कहा कि जब आप लोग वोट देकर बीजेपी को सत्ता में लाएंगे तब यह मुमकिन होगा। [@ सपा में अखिलेश युग का सूत्रपात, इन पांच नेताओं के आए ‘अच्छे दिन’]
गौरतलब है कि यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखें नजदीक होने से सभी पार्टियां प्रचार में पूरा दमखम लगा रही हैं। पीएम मोदी भी यूपी में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। एक तरफ जहां बीजेपी के बडे नेता विकास, कुशासन, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वोट मांग रहे है तो
दूसरी ओर राम मंदिर और धर्म के नाम पर वोटरों को अपने पक्ष में करने में लगे हैं। साथ ही बीजेपी ने मुजफ्फनगर, कैराना जैसे मुद्दों को भी हवा दी है। इसके अलावा तीन तलाक के मुद्दे को बीजेपी के छोटे-बडे नेता अलग-अलग ढंग से उठाते रहे हैं।
अधीर रंजन चौधरी की मांग : कनाडा में पीएम के कटआउट का अपमान करने, भारतीय झंडा जलाने वाले खालिस्तानी तत्वों पर करें कार्रवाई
केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार को साथ लेने का फैसला लिया तो भाजपा में हो जाएगा विद्रोह : सुशील मोदी
सैन्य गठबंधन नहीं, हम विवादों का शंतिपूर्ण हल चाहते हैं : सेनाध्यक्ष मनोज पांडे
Daily Horoscope