• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भाजपा आलाकमान करेगा सांपला के भेजे उम्मीदवारों के पैनल पर फैसला

BJP high command will decide on the panel of candidates sent to Sampla - Punjab-Chandigarh News in Hindi

बलवंत तक्षक
चंडीगढ़ । पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अकाली दल और भाजपा के बीच सीटों की अदला-बदली का मामला खत्म हो गया है। भाजपा चार सीटों पर अकाली दल से अदला-बदली की कोशिश में थी, लेकिन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल इसके लिए सहमत नहीं हुए। भाजपा को अकाली दल से सम­ाौते के तहत पंजाब में 117 सीटों में से 23 सीटों पर चुनाव लड़ना है। पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला ने स्वीकार किया कि वे अपनी पुरानी 23 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे। उन्होंने माना कि अब अकाली दल के साथ सीटों की अदला-बदली संभव नहीं है। अपने हिस्से की 94 सीटों में से अकाली दल पहले ही अपने ज्यादातर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुका है। अकाली दल और भाजपा के उम्मीदवारों ने अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों में तैयारियां भी शुरु की हुई हैं, ऐसे में चुनाव क्षेत्रों की अदला-बदली अब संभव नहीं है। कांग्रेस, आप व अकाली दल की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा के बावजूद भाजपा ने अभी अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। क्या भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा में पिछड़ गई है? सांपला ने कहा, ऐसा कुछ भी नहीं है। अभी तो चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखों का भी ऐलान नहीं किया है। हम जीतने वाले उम्मीदवार ही मैदान में उतारेंगे। मौजूदा विधानसभा में भाजपा के 12 विधायक हैं।
इनमें ज्यादातर विधायकों को फिर से आजमाये जाने के आसार हैं।पंजाब भाजपा की तरफ से 23 सीटों के लिए तीन-तीन उम्मीदवारों के नामों का पैनल पार्टी आलाकमान को भेज दिया गया है। इस मामले में अंतिम फैसला आलाकमान को ही करना है। अकाली-भाजपा गठबंधन की हैट्रिक की संभावनाओं पर सांपला ने कहा, हम चुनाव जीतेंगे। नोटबंदी के फैसले पर विपक्षी दलों ने खूब शोर मचाया, लेकिन चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव में भाजपा की बंपर जीत ने साबित कर दिया कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले के साथ हैं। पंजाब में भी ऐसे ही नतीजे आएंगे और अकाली-भाजपा गठबंधन फिर से सरकार बनाएगा।

[@ Exclusive: आखिर क्या कहता है सपा का संविधान ]

यह भी पढ़े

Web Title-BJP high command will decide on the panel of candidates sent to Sampla
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh news, punjab assembly-2017, punjab news, punjab hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved