• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महाराष्ट्र में कौन होगा बीजेपी का सीएम...पंकजा मुंडे!

news bjp has no cm face in maharashtra will pankaja munde get chance - India News in Hindi

बीड। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गरीबों और अन्य पिछडे वर्ग के कल्याण में दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे के योगदान की याद करते हुए शुक्रवार को भरोसा जताया कि उनकी बेटी पंकजा मुंडे उनके काम और उनकी विरासत आगे बढाएंगी। शाह ने अहमदनगर के पथार्डी तालुका के भगवानगढ में एक चुनावी रैली में कहा,हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम पंकजा के नेतृत्व में सभी पिछडी जातियों के लिए न्याय पाने का कार्य जारी रखेंगे।

शाह ने कहा, बीजेपी ने पिछडे वर्ग के एक शख्स को प्रधानमंत्री बनाया। इस सरकार की एक प्रमुख नीति पिछ़डे वगों के लिए काम करने की है। आने वाले दिनों में हम महाराष्ट्र में भी इस नीति को आगे बढाएंगे। उन्होंने कहा, मैं चोंडी गया था और अब मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने भगवानगढ में हूं जहां मुंडे ने अपनी आखिरी सार्वजनिक सभा को संबोधित किया था। गरीब और पिछडे वर्ग बीड से दिल्ली तक मुंडे के संघर्ष के सफर के केंद्र में थे।

 दरअसल शाह भीड की मांग पर बोल रहे थे जो विधानसभा चुनाव के बाद पंकजा के लिए सीएम पद चाहती है। शाह ने कहा,यह नहीं सोचें कि नेतृत्व आपके ख्यालों से अवगत नहीं है। शिवसेना के साथ बीजेपी के 25 साल पुराने रिश्ते टूटने के बाद यह शाह की पहली सार्वजनिक रैली थी। महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 15 अक्टूबर को चुनाव होगा।

यह भी पढ़े

Web Title-news bjp has no cm face in maharashtra will pankaja munde get chance
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bjp, maharashtra, pankaja munde
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved