उदयपुर। पिछली सरकार में बनाई गई योजनाएं, जो उस समय मूर्तरूप नहीं ले सकी, उन योजनाओं को भी मौजूदा सरकार पूरा कर रही है। जीएसटी बिल पास होना बीजेपी सरकार की बड़ी उपलब्धि है।
यह बात केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बिरेन्द्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में कही। वे तिरंगा यात्रा के साथ मंगलवार को उदयपुर पहुंचे थे। चौधरी ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीएसटी बिल पास होने से जहां आम लोगों को टैक्स के जरिये राहत मिलेगी, वहीं एफडीआई से भारत में निवेश करने वालो का मार्ग भी प्रशस्त होगा। एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि वैश्विक बाजार में जब पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाते हैं तो विपक्ष इसे मुद्दा बना लेता है, लेकिन जब दाम कम किए जाते हैं तो विपक्ष चुप्पी साध लेता है।
इससे पूर्व मंत्री ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया और गांधी ग्राउंड में आयोजित सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने मोदी सरकार की आने वाली 2022 की योजनाओं का खाका बताते हुए कहा कि यह सरकार दूरगामी सोच लेकर आई है और आने वाले चुनाव में भी बीजेपी की ही सरकार बनेगी।
तिहाड़ जेल से बाहर आए सीएम केजरीवाल, कोर्ट से इन शर्तों पर मिली है जमानत
एक बार फिर सत्य की हुई जीत : आम आदमी पार्टी
ज्ञानवापी मामले में तहखाने की छत पर नमाज रोकने से अदालत का इनकार
Daily Horoscope