शिमला। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के शिमला जिला संयोजक अजय सरना ने भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला कार्यसमिति का गठन कर दिया है। अजय सरना ने शिमला में बैठक का आयोजन किया और कार्यकारिणी का विस्तार किया ।
इस मौके पर उन्होंने गौतम जैन शिमला, सुशील भांगड़ा शिमला, जनक राज शर्मा शिमला, संजीव बिन्दल शिमला, राजेश भानू रामनगर, दीपक श्रीधर अनाज मण्डी, संजय अग्रवाल संजौली, हेत राम चोहान, संजौली, भानू शर्मा लोअर बाजार, परस राम गर्ग भटठाकूफर, राजेश सैणी कसुम्पटी, महेन्द्र गुप्ता सुन्नी, निखल भांगड़ा तारादेवी, चुनी लाल वर्मा सुन्नी, मदन कौशल घणाहटी तथा कृष्ण शर्मा घटाहटटी को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया है।
खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी
पीएम मोदी ने पुलिस को आधुनिक बनाने, विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ तालमेल की अपील की
हैदराबाद में घर पर फंदे से लटका मिला कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस का शव
बांग्लादेश ने इस्कॉन के 54 सदस्यों को भारत आने से रोका
Daily Horoscope