अमरीष मनीष शुक्ला,इलाहाबाद। भाजपा की विडंबना देखिये टिकट घोषित न करने पर गैरों से घिरी थी और टिकट घोषित करते ही अपनो से घिर गई। अभी एक माह पहले जिस नेता के इलाहाबाद पहुंचने पर भाजपाई फूल मालाओ से उसका भव्य स्वागत किया करते थे। अब उसी नेता के विधानसभा प्रत्याशी बनते ही काले झंडे दिखा कर स्वागत किया जा रहा है। जी हां आप सही सोच रहे हैं। इलाहाबाद में भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही जो विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। भाजपा के यूपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का पुतला फूंकने के बाद आक्रोश से तप रहे भाजपा कार्यकर्ताओ को जब इलाहाबाद शहर पश्चमी के भाजपा उम्मीदवार सिद्धार्थ नाथ सिंह के शहर में आने की सूचना मिली तो कुछ कार्यकर्ताओ ने सड़क पर ही सिद्धार्थ के काफिले को रोक लिया। बीजेपी कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी करते हुये जमकर विरोध किया तो वही कईयों ने काले झंडा दिखाकर अपनी नारेबाज़ी व्यक्त की। सूचना जैसे ही फैली मीडिया व भाजपा का जिला संगठन भी सक्रिय हुआ। जल्द ही फोन पर हालात संभालने की कवायद शुरू कर दी गई । तत्काल विरोध स्थल से काले झंडे हटवाये गये साथ ही कार्यकर्ताओ को समझाया बुझाया जाता रहा। [@ शख्स ने घर में देवी की परछाई देखने का किया दावा, पूजा-अर्चना का दौर शुरू] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
भारी विरोध झेलने के बाद सिद्धार्थ सीधे पार्टी कार्यालय पहुंचे वहां पदाधिकारियों से वार्ता की गई । फिर सिद्धार्थ का काफिला समर्थकों व स्थानीय लोगों के बीच पहुंचा। इस दौरान कुछ कहने से बचते रहे। हालांकि छोटे शब्दो में उन्होंने कहा कि विरोध जैसी कोई बात नहीं है। राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो फैसला लिया है वह सभी को स्वीकार है।
गौरतलब है कि सिद्धार्थ नाथ सिंह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता है साथ ही कई प्रदेश इंचार्ज की भूमिका भी अदा कर रहे हैं। भाजपा ने उन्हे इलाहाबाद शहर पश्चिमी विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया है । जिसके बाद वह शहर में चुनावी बिगुल बजाने पहुंचे थे। लेकिन शहर पहुंचते ही उनका सामना विरोध व काले झंडे से हुआ ।
केजरीवाल ने आवास नवीनीकरण विवाद पर पीएम मोदी से पूछा, अगर जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या आप इस्तीफा देंगे?
वसुंधरा समर्थकों की होने लगी घर वापसी, देवीसिंह भाटी समेत कई लोग हुए भाजपा में शामिल, कैलाश मेघवाल पर संशय बरकरार
सीएम ममता के साथ स्पेन यात्रा पर गए सौरभ गांगुली बोले : आजाद आदमी हूं, कहीं भी जा सकता हूं
Daily Horoscope