• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजा भैया के इलाके में भाजपा प्रत्याशी को दौड़ा दौड़ाकर पीटा

BJP candidate beaten in pratapgarh - Allahabad News in Hindi

अमरीष मनीष शुक्ला,इलाहाबाद। राजा भैया के इलाके में राजा के खास विनोद सरोज के विरुद्ध चुनाव प्रचार प्रसार करना भाजपाईयों को महंगा पड़ गया। प्रतापगढ़ के बाबागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कर रहे भाजपा प्रत्याशी को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया । मामले में राजा भैया व उनके समर्थकों के विरुद्ध भाजपा प्रत्याशी ने तहरीर दी है। हालांकि मुकदमा नहीं दर्ज किया जा सका।मालूम हो कि भाजपा ने बाबागंज विधानसभा से पवन गौतम को चुनाव मैदान में उतारा है। जबकि इसी विधानसभा सीट से राजा भैया के नजदीकी विधायक विनोद सरोज पुनः मैदान में हैं। भाजपा प्रत्याशी इसी इलाके में प्रचार कर रहे थे कि उनपर हमला हुआ।राजा को करनी थी जन सभा
बाबागंज के जिस इलाके में भाजपा प्रत्याशी पवन गौतम प्रचार कर रहे थे। वहां राजा के खास विनोद सरोज विधायकी का चुनाव लड़ रहे हैं। घटना के कुछ देर बाद ही विनोद के समर्थन में वहां राजा ने सभा होनी थी। सभा के पहले उधर से विनोद भी गुजरे तो मामला बिगड़ गया । हालांकि राजा न सिर्फ जनसभा में आये बल्कि उन्हे सुनने के लिये भारी भीड़ भी जुटी। राजा भैया ने सभा को संबोधित कर विनोद को चुनाव जिताने की अपील की।इस इलाके से दूर हो जाओसुबह करीब 10 बजे का वक्त रहा होगा जब पवन गौतम बाबागंज विधानसभा अन्तर्गत बदरुआ और कोहरवटी गांव में समर्थकों संग प्रचार पर पहुंचे । भाजपाईयों को देखकर कुछ लोग पहुंचे और बोले तुम्हे पता नहीं तुम किसके इलाके में हो। जितनी जल्दी हो इस इलाके से दूर हो जाओ। वाद-विवाद बढा तो दोनो पक्षो में हाथापाई हो गई । तब तक हमलावरों की संख्या बढ़ गई और पवन व समर्थकों को गांव के अन्त तक दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया ।
प्रतापगढ़ में भाजपा प्रत्याशी पर हमला, राजा भैया पर आरोपग्राम प्रधान भी नामजद
खास खबर ने बाबागंज सुरक्षित विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पवन गौतम से बात की तो उन्होंने बताया कि करीब 10:30 वह बदरुआ गांव पहुंचे थे। प्रचार कर रहे थे कि ग्राम प्रधान रमेश तिवारी व अन्य वहां पहुच गये और उन्होंने प्रचार बन्द कर चले जाने को कहा। उन लोगों ने कहाकि यहाँ राजा भइया की सभा होनी है, यहां प्रचार मत करो। इसका विरोध करने पर राजा भइया और अक्षय प्रताप के प्रधान समेत अन्य समर्थकों ने हमला कर दिया । पवन ने जिला प्रशासन पर भी राजा भइया से मिली भगत का आरोप लगाया। कहा कि सुरक्षा मांगने के बावजूद उन्हें सुरक्षा नही उपलब्ध कराई गई।

[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]

[@ इस सीट से खुलता है उत्तर प्रदेश की सत्ता का द्वार!]

यह भी पढ़े

Web Title-BJP candidate beaten in pratapgarh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bjp candidate, beaten, pratapgarh , allahabad, raj bhaiya , up election, up election 2017, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, allahabad news, allahabad news in hindi, real time allahabad city news, real time news, allahabad news khas khabar, allahabad news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved