श्रीगंगानगर। हरे पेड़ काटकर सडक़ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित बिश्नोई समाज के लोगों ने श्रीगंगानगर जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस-प्रशासन पर मामले में जानबूझकर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए। समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि पेड़ काटने व अतिक्रमण करने वाले कृष्ण लीला व गोपाल पांडुसरिया भाजपा से सम्बन्ध रखते हैं। ऐसे में पुलिस को जानकारी होने के बाद भी पुलिस ने अज्ञात लोगों के नाम से मुकदमा दर्ज किया है। आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन एक ओर बेटी जन्म पर पेड़ लगाने की मुहिम शुरू कर रहा है वहीं, दूसरी ओर प्रभावशाली लोग हरे पेड़ों को काट रहे हैं। कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के बाद इन लोगों ने ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि अगर दोषियों के खिलाफ जल्दी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। समाज के आक्रोशित लोगों ने कार्रवाई करने की मांग को लेकर एसपी कार्यलय के बाहर भी हंगामा किया।
[@ मुख्यमंत्री राजे बोलीं- JLF सिर्फ फेस्टिवल नहीं, यह तो ‘जंगल की आग’] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
महाराष्ट्र के कुर्ला में बस हादसे में तीन की मौत, 17 घायल
कांग्रेस सोरोस जैसे विदेशियों के साथ अपना संबंध स्पष्ट करे - अनुराग ठाकुर
राइजिंग राजस्थान 2024 - सांस्कृतिक संध्या में सोनू निगम ने बिखेरा सुरों का जादू
Daily Horoscope