बिलासपुर । विश्व बिख्यात शक्ति पीठ श्री नयना देवी में एक दुकानदार को 2000 का
नकली नोट देने का मामला सामने आया है इससे पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। दुकानदार को नकली नोट देकर 300 का प्रसाद लेकर बकाया 1700 के असली नोट वापस भी ले गया ।
दुकानदार को यह पता नहीं था कि यह नोट असली है या नकली है । इस घटना से अब हर आदमी सहम गया है कि उन्हें भी अभी तक नोटों की सही जानकारी नहीं है। इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदार इक्ठठे हुए और नकली नोट को देखकर हैरान हो गए ,इस नोट के नीचे एक अलग से नंबर लगा है जिससे इसकी पहचान हो सकी है ।
ख्रबर फैलने के बाद कारोबारियों
ने फैसला लिया है कि अब वह 2000 के नोट लोगों से नहीं लेंगे। क्योंकि अभी तक कारोबारियों
को इस नोट के बारे में सही जानकारी नहीं है। दुकानदार पप्पू ने बताया कि उसने भी पहली बार ही 2000 का यह नोट
लिया है ।जिस कारण वह धोखा खा गया और जब
ये नोट उसने बैंक कर्मी को दिखाया तो उसने बताया तो उसने इसे नकली नोट बताया।
नोटबंदी पर PM ने जनता से मांगी राय,शाम 6 बजे संसद में बोलेंगे
अतीक अहमद GO TO प्रयागराज : यूपी पुलिस का काफीला झांसी से रवाना, परिवार के लोग कर रहे हैं फॉलो
काले कपड़े पहनकर विपक्ष ने संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक किया मार्च..देखे तस्वीरें
इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर
Daily Horoscope