बीकानेर। केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने शुक्रवार को विभिन्न बैंकों एवं एटीएम का औचक निरीक्षण किया। मेेघवाल ने सादुलगंज स्थित एसबीआई तथा बैंक ऑफ बड़ौदा, गजनेर रोड स्थित ओबीसी बैंक तथा जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित एटीएम में व्यवस्थाएं देखीं। अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को नियमानुसार राशि जमा करवाने और निकालने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की तथा कहा कि वे किसी प्रकार के भ्रम में नहीं फंसे। किसी प्रकार की दिक्कत हो तो संबंधित बैंक मैनेजर से मिलें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के मंत्री तथा वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं तथा फीडबैक लेकर व्यावहारिक परेशानियों को दूर किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक स्थान पर समय तथा काउंटर बढ़ाने एवं स्टाफ को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के लिए पाबंद करने को कहा। इस दौरान डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, अरुण जैन, अशोक भाटी, जितेन्द्र सिंह राजवी आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच
यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर
प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की यात्रा से भारत-जापान संबंध और मजबूत होंगेः मोदी ..देखे तस्वीरें
भगोड़े अमृतपाल सिंह के चाचा, ड्राइवर ने पंजाब पुलिस के सामने किया सरेंडर
अडाणी मामले में जेपीसी जांच से डरी सरकार : प्रमोद तिवारी
Daily Horoscope