बीकानेर। नोटबंदी के समर्थन में रविवार को मोदी स्टार क्लब ने जूनागढ़ किले के आगे से युवाओं की एक रैली निकाली। किले के आगे से निकली रैली को वन एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, अनिल पाहूजा, दीनदयाल स्मृति मंच के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह चौहान शामिल हुए। नोटबंदी के खिलाफ बन रहे माहौल को देखते हुए मोदी स्टार क्लब ने बीकानेर में नोटबंदी के समर्थन में एक बड़ी रैली निकाली। रैली में शामिल लोग अपने हाथ में मोदी और नोट बंदी के समर्थन में लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे।
इससे पहले रिणवा ने कहा कि नोटबंदी से गरीबों और ईमानदारों का सम्मान बढ़ा है। हमारा देश इतना बड़ा है कि किसी भी नई व्यवस्था में थोड़ा समय लगता है। नोटबंदी के बाद जनता जिस तरह प्रधानमंत्री के पक्ष में खड़ी हुई है, इससे साबित होता है कि देश की जनता का उनके प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है। मोदी स्टार क्लब के अध्यक्ष श्याम मोदी, पूनम मोदी, डॉक्टर मीना आसोपा और अनिल पाहूजा, देवीलाल पारीक एवं अनवर अजमेरी ने भी विचार व्यक्त किए।
वन मंत्री का स्वागत
वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री राजकुमार रिणवा का रविवार को नरेन्द्र शर्मा सहित ब्राह्मण समाज के नेताओं ने स्वागत किया। उन्होंने ब्राह्मण समाज के मुद्दों और बीकानेर के विकास को लेकर चर्चा भी की।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope