मुंबई। महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने मुंबई से सटे काशी मीरा इलाके में देश
की अब तक की सबसे बडी छपेमारी कर तकरीबन 700 लोगों को हिरासत में लिया है।
इनमें कॉल सेंटर के कर्मचारी, मैनेजेर और मालिक भी शामिल हैं।
ठाणे पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के मुताबिक 3 इमारतों में 9 कॉल सेंटरों पर
छापा मारा गया है और कार्रवाई बुधवार तडके साढे पांच बजे तक जारी थी।
सूचना मिली थी कि कॉल सेंटरों के
जरिए अंतराष्ट्र्रीय ठगी चल रही है। इस सूचना को पुख्ता करने के बाद
छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। तकरीबन 200 पुलिसकर्मियों के साथ
कुल 9 कॉल सेंटरों में कार्रवाई चल रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक कॉल सेंटर का बॉस यूएसए में रहता है। वहां से वह
यूएसए के लोगों का पर्सनल डेटा चुराकर हिंदुस्तान के लोगों को भेजता था।
मीरा रोड कॉल सेंटर से शिकार को फोन जाता था। उन्हें बताया जाता था कि उसकी
अवैध संपत्ति की जानकारी मिली है और टैक्स रिवीजन हुआ है। रेवेन्यू सर्विस
और लोकल पुलिस मिलकर घर और ऑफिस पर रेड डालेगी। घबराए लोगों को सेटलमेंट
करने की बात कहते थे। फिर उनको एक नम्बर और मैसेज भेज जाता था और उस नंबर
पर संपर्क करने पर वह किसी डिपार्टमेंटल स्टोर में जाने को बोलता था। वहां
उसे कूपन खरीदने के लिए कहा जाता और फिर कूपन का पिन नम्बर ले लिया जाता
था। पिन नम्बर लेकर उसकी राशि को कॉल सेंटर के लोग अपने एकाउंट में ले लेते
थे।
पुलिस के मुताबिक दिन में 1 से डेढ करोड का ट्रांजेक्शन होता था व 7 कॉल
सेंटर में 770 लोगों को डिटेन किया गया था, जिसमें से 70 को अरेस्ट किया
गया है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बुलडोजर हमेशा के लिए गैराज में खड़ा हो गया : अखिलेश यादव
महाराष्ट्र : पालघर में सीएम एकनाथ शिंदे के बैग की हुई चेकिंग
झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर 64.86 मतदान, राजधानी रांची सबसे पीछे
Daily Horoscope