• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ठगी केस में सबसे बडा छापा,700हिरासत में

biggest raid on call centre in international cheating cases in thane,700 persons in custody - Mumbai News in Hindi

मुंबई। महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने मुंबई से सटे काशी मीरा इलाके में देश की अब तक की सबसे बडी छपेमारी कर तकरीबन 700 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें कॉल सेंटर के कर्मचारी, मैनेजेर और मालिक भी शामिल हैं।
ठाणे पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के मुताबिक 3 इमारतों में 9 कॉल सेंटरों पर छापा मारा गया है और कार्रवाई बुधवार तडके साढे पांच बजे तक जारी थी। सूचना मिली थी कि कॉल सेंटरों के जरिए अंतराष्ट्र्रीय ठगी चल रही है। इस सूचना को पुख्ता करने के बाद छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। तकरीबन 200 पुलिसकर्मियों के साथ कुल 9 कॉल सेंटरों में कार्रवाई चल रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक कॉल सेंटर का बॉस यूएसए में रहता है। वहां से वह यूएसए के लोगों का पर्सनल डेटा चुराकर हिंदुस्तान के लोगों को भेजता था। मीरा रोड कॉल सेंटर से शिकार को फोन जाता था। उन्हें बताया जाता था कि उसकी अवैध संपत्ति की जानकारी मिली है और टैक्स रिवीजन हुआ है। रेवेन्यू सर्विस और लोकल पुलिस मिलकर घर और ऑफिस पर रेड डालेगी। घबराए लोगों को सेटलमेंट करने की बात कहते थे। फिर उनको एक नम्बर और मैसेज भेज जाता था और उस नंबर पर संपर्क करने पर वह किसी डिपार्टमेंटल स्टोर में जाने को बोलता था। वहां उसे कूपन खरीदने के लिए कहा जाता और फिर कूपन का पिन नम्बर ले लिया जाता था। पिन नम्बर लेकर उसकी राशि को कॉल सेंटर के लोग अपने एकाउंट में ले लेते थे।

पुलिस के मुताबिक दिन में 1 से डेढ करोड का ट्रांजेक्शन होता था व 7 कॉल सेंटर में 770 लोगों को डिटेन किया गया था, जिसमें से 70 को अरेस्ट किया गया है।

यह भी पढ़े

Web Title-biggest raid on call centre in international cheating cases in thane,700 persons in custody
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: biggest raid, call centre, international cheating gang, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved