सिरसा। शहर के अंबेडकर चौराहे पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार सुबह जब एक ट्रक एलपीजी सिलैंडर लेकर फ्लाईओवर से नीचे उतर रहा था तो अचानक ही पलट गया। गनीमत रही कि एलपीजी सिलैंडरों में किसी तरह का विस्फोट नहीं हुआ। ट्रक ड्राईवर ने बताया कि ट्रक पलटने का मुख्य कारण स्पीड ब्रेकर रहा।
इससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया। हालांकि सुबह के समय फ्लाईओवर व आसपास चहल-पहल कम थी इसलिए जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे गए। पुलिस ने घटना की जारंच प्रारंभ कर दी है।
[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
अंबानी के घर के पास मिली जिलेटिन स्टिक्स से भरी एसयूवी मामले में एफआईआर दर्ज
यौन उत्पीड़न मामलों को नजरअंदाज होने नहीं दिया जा सकता - सुप्रीम कोर्ट
मैंने अगर किसी चर्च, मस्जिद, गुरुद्वारे में चंदा दिया होगा तो मैं मंदिर में चंदा दूंगा - रॉबर्ट वाड्रा
Daily Horoscope