बीकानेर। दयानन्द पब्लिक स्कूल की 11वीं की छात्रा भुवनेश्वरी राठौड़ ने राष्ट्रीय टीटी जूनियर प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया है। शाला प्राचार्य अलका डॉली पाठक ने बताया कि 78वीं अन्तरराज्यीय जूनियर एवं यूथ राष्ट्रीय टेबिल टेनिस चैम्पियनशिप 2016 6 जनवरी से 11 जनवरी तक बड़ौदा में आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में छात्रा भुवनेश्वरी राठौड़ ने टीटी जूनियर यूगल प्रतियोगिता में तामिलनाडू के साथ हुए फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए उप विजेता का खिताब हासिल कर रजत पदक और रजत ट्राॅफी पर कब्जा जमाया। जिसके बाद राठौड़ के शुक्रवार को स्कूल पहुंचने पर प्राचार्य और शिक्षकों की ओर से उसका सम्मान किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अलका डाॅली पाठक ने कहा कि पहले भी कई छात्र छात्राओं ने सीबीएसई व अन्य विभिन्न राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते हैं। ऐसी उपलब्धियां स्कूल ही नहीं, जिले और राज्य का नाम भी रोशन करती है। [@ Punjab Polls: प्रकाश सिंह बादल खेल सकते हैं आखिरी चुनाव का कार्ड]
प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना, देखें तस्वीरें...
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
सलमान और सिद्धू मूसे वाला के पिता को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी डिटेन, मुंबई पुलिस को सौंपा
Daily Horoscope